ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol: पाक पर टीम इंडिया की बड़ी जीत से गदगद हुए सनी देओल, पोस्ट कर बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद - एशिया कप 2023

Sunny Deol: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत पर 'गदर-2' के 'तारा सिंह' ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. इसके लिए सनी देओल ने सोशल मीडिया पर मैच के कुछ खास पलों की तस्वीरें साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 5:41 PM IST

मुंबई: एशिया कप 2023 में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तालमेल की वजह से पाकिस्तान ने पूरा मैच खेलने से पहले ही हार मान ली. पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट खोकर 128 रनों पर ही अपनी हार कबूल कर ली. भारत की इस शानदार जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा था. वहीं, खुशी की लहर बॉलीवुड की गलियारों में भी देखने को मिली. वहीं, मंगलवार को 'गदर-2' के स्टार सनी देओल ने भारतीय टीम के खास पलों की तस्वीरें साझा करते उन्हें जीत की बधाई दी है.

सनी देओल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम की कुछ तस्वीरें और अपनी नई फिल्म 'गदर-2' से एक सीन का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'टीवी पर चाहे मैच या सिनेमाघरों में गदर-2, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है, हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा. वेल डन बॉयज. इस शानदार जीत को सेलिब्रेट करते हैं. तारा सिंह की तरफ से भारतीय टीम को हार्दिक बधाई.'

गदर-2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 के रिकॉर्ड तोड़ने के कुछ दिनों बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई है. सैकनिल्क के अनुसार, अपने पांचवें शुक्रवार को गदर-2 ने 90 लाख रुपये की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 514.60 करोड़ रुपये हो गया है. गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में थे. यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एशिया कप 2023 में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तालमेल की वजह से पाकिस्तान ने पूरा मैच खेलने से पहले ही हार मान ली. पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट खोकर 128 रनों पर ही अपनी हार कबूल कर ली. भारत की इस शानदार जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा था. वहीं, खुशी की लहर बॉलीवुड की गलियारों में भी देखने को मिली. वहीं, मंगलवार को 'गदर-2' के स्टार सनी देओल ने भारतीय टीम के खास पलों की तस्वीरें साझा करते उन्हें जीत की बधाई दी है.

सनी देओल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम की कुछ तस्वीरें और अपनी नई फिल्म 'गदर-2' से एक सीन का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'टीवी पर चाहे मैच या सिनेमाघरों में गदर-2, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है, हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा. वेल डन बॉयज. इस शानदार जीत को सेलिब्रेट करते हैं. तारा सिंह की तरफ से भारतीय टीम को हार्दिक बधाई.'

गदर-2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 के रिकॉर्ड तोड़ने के कुछ दिनों बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई है. सैकनिल्क के अनुसार, अपने पांचवें शुक्रवार को गदर-2 ने 90 लाख रुपये की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 514.60 करोड़ रुपये हो गया है. गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में थे. यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 12, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.