ETV Bharat / entertainment

Nora Fatehi on Sukesh : 'मुझे बदले में इतने गिफ्ट देता, अगर मैं मान जाती', महाठग सुकेश पर नोरा का शॉकिंग खुलासा - महाठग सुकेश चंद्रशेखर

Nora Fatehi on Sukesh : महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, 200 करोड़ के इस ठगी केस में गवाह बनीं नोरा के सुकेश पर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं.

Nora Fatehi on Sukesh
महाठग सुकेश चंद्रशेखर
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:36 AM IST

नई दिल्ली : 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद हैं, लेकिन बीते कई साल से उसके अपराध की फाइल खुली हुई है और उसके एक-एक तार का सुराग बारिकी से निकाला जा रहा है. इस केस में बॉलीवुड की दो सुदंरी जैकलीन फर्नांडिस बतौर आरोपी और नोरा फतेही बतौर गवाह शामिल हैं. हाल ही में इस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी. यहां दोनों एक्ट्रेस ने अपने बयान दर्ज कराए थे. अपने बयान में नोरा ने महाठग सुकेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

नोरा ने कोर्ट में क्या बयान?

नोरा ने अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उन्हें खूब लालच देने की कोशिश की. 13 जनवरी को कोर्ट में दिए अपने बयान में नोरा बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया ने उन्हें एक इवेंट, जो कि चेन्नई में था, को अटेंड करने के लिए इनवाइट किया था. सुकेश की पत्नी ने बतौर चीफ गेस्ट नोरा को इस इवेंट को अटेंड करने के लिए बुलाया था. नोरा के मुताबिक, लीना ने उन्हें उस इवेंट में एक डांस शो जज करने और स्पेशल बच्चों को ईनाम देने के लिए भी कहा था. इस इवेंट के बाद सुकेश ने नोरा को कॉल कर थैंक्यू के तौर पर एक महंगी कार ऑफर की थी.

मैंने उसके किसी भी ऑफर को नहीं माना-नोरा

नोरा ने बयान में आगे बताया कि उन्होंने सुकेश के इस ऑफर को लेने से मना कर दिया. लेकिन सुकेश ने उन्हें i-Phone और इंटरनेशनल ब्रांड गुच्ची का बैग भी ऑफर किया. नोरा के मुताबिक, सुकेश ने उन्हें कई लालच दिए, सभी इवेंट को मुफ्त में प्रमोट करने का वादा किया, उनके बिजनेस और फिल्मों पर बात की, साथ ही एक प्रोजेक्ट पर साइन करने के लिए सुकेश ने उन्हें एक BMW कार साइनिंग फीस के तौर पर देने चाही.

सुकेश मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था- नोरा

नोरा ने आगे बताया कि सुकेश की पत्नी ने उन्हें कॉल कर यह कहा कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है, हालांकि जैकलीन भी इस लाइन में है, लेकिन वह तुम्हें पसंद करता है. नोरा ने बताया कि वह उनके किसी भी ऑफर पर सहमत नहीं हुईं, क्योंकि इन सबके बदले में वो अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था.

नई दिल्ली : 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद हैं, लेकिन बीते कई साल से उसके अपराध की फाइल खुली हुई है और उसके एक-एक तार का सुराग बारिकी से निकाला जा रहा है. इस केस में बॉलीवुड की दो सुदंरी जैकलीन फर्नांडिस बतौर आरोपी और नोरा फतेही बतौर गवाह शामिल हैं. हाल ही में इस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी. यहां दोनों एक्ट्रेस ने अपने बयान दर्ज कराए थे. अपने बयान में नोरा ने महाठग सुकेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

नोरा ने कोर्ट में क्या बयान?

नोरा ने अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उन्हें खूब लालच देने की कोशिश की. 13 जनवरी को कोर्ट में दिए अपने बयान में नोरा बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया ने उन्हें एक इवेंट, जो कि चेन्नई में था, को अटेंड करने के लिए इनवाइट किया था. सुकेश की पत्नी ने बतौर चीफ गेस्ट नोरा को इस इवेंट को अटेंड करने के लिए बुलाया था. नोरा के मुताबिक, लीना ने उन्हें उस इवेंट में एक डांस शो जज करने और स्पेशल बच्चों को ईनाम देने के लिए भी कहा था. इस इवेंट के बाद सुकेश ने नोरा को कॉल कर थैंक्यू के तौर पर एक महंगी कार ऑफर की थी.

मैंने उसके किसी भी ऑफर को नहीं माना-नोरा

नोरा ने बयान में आगे बताया कि उन्होंने सुकेश के इस ऑफर को लेने से मना कर दिया. लेकिन सुकेश ने उन्हें i-Phone और इंटरनेशनल ब्रांड गुच्ची का बैग भी ऑफर किया. नोरा के मुताबिक, सुकेश ने उन्हें कई लालच दिए, सभी इवेंट को मुफ्त में प्रमोट करने का वादा किया, उनके बिजनेस और फिल्मों पर बात की, साथ ही एक प्रोजेक्ट पर साइन करने के लिए सुकेश ने उन्हें एक BMW कार साइनिंग फीस के तौर पर देने चाही.

सुकेश मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था- नोरा

नोरा ने आगे बताया कि सुकेश की पत्नी ने उन्हें कॉल कर यह कहा कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है, हालांकि जैकलीन भी इस लाइन में है, लेकिन वह तुम्हें पसंद करता है. नोरा ने बताया कि वह उनके किसी भी ऑफर पर सहमत नहीं हुईं, क्योंकि इन सबके बदले में वो अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था.

Last Updated : Jan 19, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.