ETV Bharat / entertainment

Hpy B'day Surya: बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिलने से गदगद हुए एक्टर सूर्या, जन्मदिन पर बोली ये बात - राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सूची

बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने पर क्या बोले साउथ एक्टर सूर्या जानें. वहीं रजनीकांत ने ‘सोरारई पोटरु’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अभिनेता सूर्या को बधाई दी है.

Hpy B'day Surya
Hpy B'day Surya
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 5:12 PM IST

मुंबई : दक्षिण भारतीय सुपरस्टार सूर्या ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी तमिल फिल्म ‘सूराराई पोट्रु’ के पांच पुरस्कार जीतने के बाद शनिवार को 'कड़ी मेहनत' करने और अच्छी फिल्में बनाने की प्रतिबद्धता जताई है. साल 2020 में प्रदर्शित इस फिल्म ने शुक्रवार को पांच पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (सूर्या), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (अपर्णा बालमुरली), सर्वश्रेष्ठ पटकथा (सुधा कोंगरा और शालिनी उषा नायर) और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड म्यूजिक) (जीवी प्रकाश कुमार) शामिल हैं.

‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ के अभिनेता अजय देवगन के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा करने वाले सूर्या ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म के पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं.

अभिनेता ने कहा, 'उस प्यार और शुभकामनाओं के लिए मेरी तरफ से हार्दिक धन्यवाद, जो हमें मिली हैं और अब तक हमारे जीवन को समृद्ध बनाया है. हम ‘सूराराई पोट्रु’ के पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से खुश हैं. महामारी के दौरान ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच पर रिलीज हुई, हमारी फिल्मों को मिले जबरदस्त प्यार से हम बेहद उत्साहित हैं'.

सूर्या ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार मुझे कड़ी मेहनत करने और अपनी राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है. बता दें, एक्टर सूर्या 23 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर के लिए यह डबल सेलिब्रेशन का दिन है.

वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी एक्टर सूर्या की जमकर तारीफ की है. अभिनेता रजनीकांत ने 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर शनिवार को अभिनेता सूर्या और अन्य की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को की गई थी.

इसमें सूर्या को फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. सूर्या ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन के साथ साझा किया. इस फिल्म के लिए शालिनी उषा नायर और निदेशक सुधा कोंगारा को श्रेष्ठ पटकथा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

जी.वी. प्रकाश को इसी फिल्म के लिए श्रेष्ठ संगीत निर्देशन (पृष्ठभूमि संगीत) का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. रजनीकांग ने ट्वीट करके सूर्या, कोंगरा और अन्य सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी है.

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढे़ं : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

मुंबई : दक्षिण भारतीय सुपरस्टार सूर्या ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी तमिल फिल्म ‘सूराराई पोट्रु’ के पांच पुरस्कार जीतने के बाद शनिवार को 'कड़ी मेहनत' करने और अच्छी फिल्में बनाने की प्रतिबद्धता जताई है. साल 2020 में प्रदर्शित इस फिल्म ने शुक्रवार को पांच पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (सूर्या), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (अपर्णा बालमुरली), सर्वश्रेष्ठ पटकथा (सुधा कोंगरा और शालिनी उषा नायर) और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड म्यूजिक) (जीवी प्रकाश कुमार) शामिल हैं.

‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ के अभिनेता अजय देवगन के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा करने वाले सूर्या ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म के पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं.

अभिनेता ने कहा, 'उस प्यार और शुभकामनाओं के लिए मेरी तरफ से हार्दिक धन्यवाद, जो हमें मिली हैं और अब तक हमारे जीवन को समृद्ध बनाया है. हम ‘सूराराई पोट्रु’ के पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से खुश हैं. महामारी के दौरान ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच पर रिलीज हुई, हमारी फिल्मों को मिले जबरदस्त प्यार से हम बेहद उत्साहित हैं'.

सूर्या ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार मुझे कड़ी मेहनत करने और अपनी राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है. बता दें, एक्टर सूर्या 23 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर के लिए यह डबल सेलिब्रेशन का दिन है.

वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी एक्टर सूर्या की जमकर तारीफ की है. अभिनेता रजनीकांत ने 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर शनिवार को अभिनेता सूर्या और अन्य की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को की गई थी.

इसमें सूर्या को फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. सूर्या ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन के साथ साझा किया. इस फिल्म के लिए शालिनी उषा नायर और निदेशक सुधा कोंगारा को श्रेष्ठ पटकथा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

जी.वी. प्रकाश को इसी फिल्म के लिए श्रेष्ठ संगीत निर्देशन (पृष्ठभूमि संगीत) का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. रजनीकांग ने ट्वीट करके सूर्या, कोंगरा और अन्य सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी है.

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढे़ं : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Last Updated : Jul 23, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.