ETV Bharat / entertainment

सोनम कपूर ने 32 करोड़ में बेचा मुंबई वाला अपार्टमेंट, एक्ट्रेस को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा - sonam kapoor mumbai apartment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपना मुंबई वाला घर करोड़ों रुपये में बेच दिया है. एक्ट्रेस ने इसे 7 साल पहले खरीदा था और अब इस पर एक्ट्रेस को इतने करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

सोनम कपूर
सोनम कपूर
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 1:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की फैशन दीवा और एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस इस बार अपने फैशन और फिल्म से नहीं बल्कि इस बार उनके चर्चा में आने की वजह थोड़ी पर्सनल है. दरअसल, एक्ट्रेस ने मुंबई में सिग्नेचर आइलैंड स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपना यह अपार्टमेंट 32 करोड़ रुपये में बेचा है. एक्ट्रेस के इस अपार्टमेंट को एसएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि ने खरीदा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल और एग्रीमेंट से यह बात सामने निकलकर आई है कि एक्ट्रेस का यह अपार्टमेंट थर्ड फ्लोर पर है और इसका बिल्टअप एरिया 5 हजार वर्ग फुट से ज्यादा का है. यह अपार्टमेंट ब्रांदा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास स्थित है, जिसमें चार कार पार्किंग स्लॉट हैं. कागजों के मुताबिक, इस डील में 1.95 करोड़ रुपये की स्टॉम्प ड्यूटी भी चुकाई गई है, जो बीते साल की 29 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुई थी.

एक्ट्रेस ने कितने में खरीदा था फ्लैट ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने यह फ्लैट साल 2015 में 17 से 18 करोड़ रुपये के बीच खरीदा था. एक्ट्रेस ने अब इस फ्लैट को 60 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचा है, जिस पर एक्ट्रेस को डेढ़ गुना से ज्यादा मुनाफा हुआ है, लेकिन इस पूरी डील पर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट

बता दें, सोनम कपूर का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है. एक्ट्रेस ने साल 2007 में एक्टर रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म 'सावरियां' से बॉलीवुड में कदम रखा था और जल्द ही बॉलीवुड से गायब भी हो गईं. सोनम की लिस्ट में एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं है. पिछली बार सोनम को फिल्म 'एके बनाम एके' (2020) में बतौर सोनम कपूर देखा गया था. इस फिल्म में सोनम के पिता अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप लीड रोल में थे.

सोनम कपूर की फैमिली

वहीं, साल 2018 में अनिल कपूर ने बेटी सोनम के हाथ पीले कर दिए थे. सोनम की शादी बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग हुई थी. सोनम की ससुराल राजधानी दिल्ली में है. बता दें, बीते साल 20 अगस्त (2022) को सोनम और आनंद के घर शादी के चार साल बाद किलकारी गूंजी थी.

सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम वायु रखा है. यह गुडन्यूज एक्टर रणबीर कपूर की मां और पुरानी दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें, कभी सोनम कपूर और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा हुई थी, लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.

ये भी पढे़ं : 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो', 'पठान' का ट्रेलर लीक हो गया है, अब मौसम बिगड़ने वाला है

मुंबई : बॉलीवुड की फैशन दीवा और एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस इस बार अपने फैशन और फिल्म से नहीं बल्कि इस बार उनके चर्चा में आने की वजह थोड़ी पर्सनल है. दरअसल, एक्ट्रेस ने मुंबई में सिग्नेचर आइलैंड स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपना यह अपार्टमेंट 32 करोड़ रुपये में बेचा है. एक्ट्रेस के इस अपार्टमेंट को एसएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि ने खरीदा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल और एग्रीमेंट से यह बात सामने निकलकर आई है कि एक्ट्रेस का यह अपार्टमेंट थर्ड फ्लोर पर है और इसका बिल्टअप एरिया 5 हजार वर्ग फुट से ज्यादा का है. यह अपार्टमेंट ब्रांदा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास स्थित है, जिसमें चार कार पार्किंग स्लॉट हैं. कागजों के मुताबिक, इस डील में 1.95 करोड़ रुपये की स्टॉम्प ड्यूटी भी चुकाई गई है, जो बीते साल की 29 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुई थी.

एक्ट्रेस ने कितने में खरीदा था फ्लैट ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने यह फ्लैट साल 2015 में 17 से 18 करोड़ रुपये के बीच खरीदा था. एक्ट्रेस ने अब इस फ्लैट को 60 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचा है, जिस पर एक्ट्रेस को डेढ़ गुना से ज्यादा मुनाफा हुआ है, लेकिन इस पूरी डील पर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट

बता दें, सोनम कपूर का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है. एक्ट्रेस ने साल 2007 में एक्टर रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म 'सावरियां' से बॉलीवुड में कदम रखा था और जल्द ही बॉलीवुड से गायब भी हो गईं. सोनम की लिस्ट में एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं है. पिछली बार सोनम को फिल्म 'एके बनाम एके' (2020) में बतौर सोनम कपूर देखा गया था. इस फिल्म में सोनम के पिता अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप लीड रोल में थे.

सोनम कपूर की फैमिली

वहीं, साल 2018 में अनिल कपूर ने बेटी सोनम के हाथ पीले कर दिए थे. सोनम की शादी बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग हुई थी. सोनम की ससुराल राजधानी दिल्ली में है. बता दें, बीते साल 20 अगस्त (2022) को सोनम और आनंद के घर शादी के चार साल बाद किलकारी गूंजी थी.

सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम वायु रखा है. यह गुडन्यूज एक्टर रणबीर कपूर की मां और पुरानी दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें, कभी सोनम कपूर और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा हुई थी, लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.

ये भी पढे़ं : 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो', 'पठान' का ट्रेलर लीक हो गया है, अब मौसम बिगड़ने वाला है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.