लॉस एंजेलिस : 65वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स प्रीमियर सेरेमनी में अनुष्का शंकर परफॉर्म करेंगी. उनकी परफॉर्मेस शुरुआत से तीसरे नंबर पर तय की गई है. सेरेमनी 5 फरवरी को लॉस एंजिल्स में माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में आयोजित किया जाएगा. अनुष्का शंकर के अलावा, मशहूर सितार प्लेयर, प्रोड्यूसर, फिल्म कंपोजर, एक्टिविस्ट और सिंगर अरूज आफताब भी परफॉर्म करेंगे. अपनी परफॉर्मेस को लेकर अनुष्का ने कहा: मैं तीसरी बार ग्रैमी अवार्डस प्रीमियर समारोह में परफॉर्म करने के लिए वास्तव में बहुत खुश हूं. इस बार मैं अद्भुत अरूज आफताब के साथ मंच साझा करने के लिए उत्साहित हूं. मैं आभारी हूं कि 'उधेरो ना' पर मेरे म्यूजिक और मेरे एल्बम बिटवीन यूएसए को फिर से नॉमिनेशन मिला है और इस विश्व मंच पर भारत और मेरे वाद्य यंत्र, सितार का प्रतिनिधित्व करने पर मुझे गर्व है.
-
I am BEYOND EXCITRD to perform my nominated song Udhero Na with the goddess @ShankarAnoushka at #GRAMMYPremiere #GRAMMYs https://t.co/RrBIlLdVoW
— arooj aftab (@arooj_aftab) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I am BEYOND EXCITRD to perform my nominated song Udhero Na with the goddess @ShankarAnoushka at #GRAMMYPremiere #GRAMMYs https://t.co/RrBIlLdVoW
— arooj aftab (@arooj_aftab) January 27, 2023I am BEYOND EXCITRD to perform my nominated song Udhero Na with the goddess @ShankarAnoushka at #GRAMMYPremiere #GRAMMYs https://t.co/RrBIlLdVoW
— arooj aftab (@arooj_aftab) January 27, 2023
बता दें, कि अनुष्का का ग्रैमी से गहरा नाता रहा है. वह 2002 में अपने एल्बम 'लाइव एट कानेर्गी हॉल' के लिए वर्ल्ड म्यूजिक कैटेगिरी में नामांकित और सबसे कम उम्र की नामांकित पहली भारतीय महिला थीं. 2005 में सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली वह पहली भारतीय संगीतकार बनीं। 2016 में प्रजेंटर के रूप में काम किया और 2021 में दूसरी बार परफॉर्म किया। अपने नए आठवें और नौवें नॉमिनेशन के अलावा, अनुष्का के पिछले प्रोजेक्ट लाइव एट कानेर्गी हॉल, राइज, ट्रैवलर, ट्रेसेस ऑफ यू, होम, लैंड ऑफ गोल्ड और लव लेटर्स सभी को ग्रैमी नॉमिनेशन मिला है.
ग्रैमी अवार्ड्स, संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. पहला ग्रैमी अवार्ड्स 1959 में दिया गया था. पहले संगीत की उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जाता था. बाद में यह पुरस्कार को तीन अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाने लगा. इसके अन्तगर्त अकादमी पुरस्कार (फिल्म), एमी अकादमी पुरस्कार (टेलीविजन) और टोनी अकादमी पुरस्कार (रंगमंच) के क्षेत्र में दिया जाता है. बता दें कि ग्रैमी अवार्ड्स हर साल दिया जाता है. दुनिया भर के कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाता है.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- भारत देश महिलाओं के लिए नहीं: अनुष्का शंकर