मुंबईः बॉलीवुड को कई हिट गाने देने वाले फेमस सिंगर केके की कोलकाता में (31 मई) असामयिक मौत से बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देशभर में लोग स्तब्ध हैं. 'नजरुल मंच' पर परफॉरमेंस के दौरान हर्टअटैक का शिकार हुए केके का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. केके की बेटी तमारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के लिए इमोशनल पोस्ट किया है. केके (53) के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
बता दें कि कोलकाता में निधन के बाद मृत सिंगर का शव बुधवार को मुंबई लाया गया और आज अंतिम संस्कार किया गया. सिंगर केके की फैमिली में मातम पसरा हुआ है. ऐसे में उनकी बेटी ने पिता के लिए पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'आपको हमेशा प्यार करेंगे और आप बहुत याद आएंगे.' इसके साथ ही तमारा ने आगे लिखा, 'लव यू पापा.' परिवार को पहले नंबर पर रखने वाले सिंगर केके अपने परिवार के बेहद करीब थे. काम कितना भी बड़ा हो मगर वह स्पेस लेकर अक्सर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाया करते थे. त्योहार हो या कोई ट्रिप सभी को वह परिवार के साथ एंजॉय करते थे.
यह भी पढ़ें- बच सकती थी केके की जान, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर बोले- मौके पर करना था बस ये काम
बता दें कि सिंगर केके की बेटी तमारा अपनी मां और भाई के साथ पिता को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंची थीं. परिवार से पिता और पति का साया उठ जाने से तीनों टूट गए हैं, वहीं तीनों की आंखें झर्झर बही जा रही थीं. गौरतलब है कि केके तमारा को ट्रेंड करते थे. इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपने गानों को पोस्ट करती थीं. केके की बेटी भी सिंगर, कम्पोजर और प्रोड्यूसर हैं.
गौरतलब है कि फेमस सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) 53 वर्ष की उम्र में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कोलकाता के नजरूल मंच में एक म्यूजिकल प्रोग्राम के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में वह होटल लौट आए और गिर गए. उन्हें रात में करीब साढ़े 10 बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.