ETV Bharat / entertainment

सिद्धू मूसेवाला के रिलीज हुए नए सॉन्ग 'वार' ने किया धमाका, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यू - सिद्धू मूसे वाला

Sidhu Moose Wala New Song Vaar Release: मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दूसरा गाना 'वार' रिलीज किया गया है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:58 AM IST

हैदराबाद : Sidhu Moose Wala New Song Vaar Launch: मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मरणोपरांत उनका नया गाना 'वार' रिलीज किया गया. गाना 'वार' गुरुपर्व गुरु नानक की जयंती पर रिलीज किया गया था. इस गाने को यूट्यूब पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गाने को रिलीज होने के सिर्फ 2 घंटे के अंदर 22 लाख से ज्यादा (2,249,073) व्यूज मिले. अभी 24 घंटे में इस गाने को यूट्यूब पर 17 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल गए हैं. गाने में सिख वीरता की कहानी, वीरता और बलिदान को दिखाया गया है और उनकी तुलना शेरों से की गई है. गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुआ यह उनका दूसरा गाना है.

सोशल मीडिया पर शेयर की झलक

बता दें, सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नये गाने की एक झलक शेयर की गई है. इस गाने को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, 'जब तक शेरों के अपने इतिहासकार नहीं होंगे, शिकार का इतिहास हमेशा शिकारी का महिमामंडन करेगा'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हत्या के बाद पहला गाना रिलीज

बता दें, मूसेवाला की हत्या के बाद 'एसवाईएल' गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को महज दो दिनों में यूट्यूब पर 25 मिलियन व्यूज मिले थे. बता दें, बाद में इस गाने ने बिलबोर्ड रिकॉर्ड सूची में जगह बनाई थी, लेकिन भारत सरकार ने मूसेवाला की हत्या पर जारी कानूनी कार्रवाई के चलते इसे यूट्यूब से हटा दिया गया था. बता दें, मूसेवाला की इस साल 29 मई को उनके गांव मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

6 साल पहले शुरू किया था करियर

सिद्धू मूसेवाला के गानों का क्रेज आज भी बरकरार है. मूसेवाला ने आज से छह साल पहले (2016) में गाने लिखना और गाना शुरू किया था. मूसेवाला ने पहली बार गाना 'लाइसेंस लिखा था. साल 2017 में बतौर सिंगर वह गाने 'जी वैगन' में नजर आए थे.

आज भी हिट हैं मूसेवाला के सॉन्ग

वहीं, साल 2018 में सिद्धू मूसेवाला ने अपना पहला एल्बम PBX 1 लॉन्च किया था, जो बिलबोर्ड कनाडाई एल्बम चार्ट पर 66 वें नंबर पर पहुंचा था. उनके सोलो सॉन्ग '47' ने यूके सिंगल चार्ट में जगह बनाई थी. साल 2020 में मूसेवाला का नाम 'द गार्जियन' द्वारा 50 आगामी कलाकारों में शामिल किया गया था.

हैदराबाद : Sidhu Moose Wala New Song Vaar Launch: मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मरणोपरांत उनका नया गाना 'वार' रिलीज किया गया. गाना 'वार' गुरुपर्व गुरु नानक की जयंती पर रिलीज किया गया था. इस गाने को यूट्यूब पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गाने को रिलीज होने के सिर्फ 2 घंटे के अंदर 22 लाख से ज्यादा (2,249,073) व्यूज मिले. अभी 24 घंटे में इस गाने को यूट्यूब पर 17 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल गए हैं. गाने में सिख वीरता की कहानी, वीरता और बलिदान को दिखाया गया है और उनकी तुलना शेरों से की गई है. गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुआ यह उनका दूसरा गाना है.

सोशल मीडिया पर शेयर की झलक

बता दें, सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नये गाने की एक झलक शेयर की गई है. इस गाने को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, 'जब तक शेरों के अपने इतिहासकार नहीं होंगे, शिकार का इतिहास हमेशा शिकारी का महिमामंडन करेगा'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हत्या के बाद पहला गाना रिलीज

बता दें, मूसेवाला की हत्या के बाद 'एसवाईएल' गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को महज दो दिनों में यूट्यूब पर 25 मिलियन व्यूज मिले थे. बता दें, बाद में इस गाने ने बिलबोर्ड रिकॉर्ड सूची में जगह बनाई थी, लेकिन भारत सरकार ने मूसेवाला की हत्या पर जारी कानूनी कार्रवाई के चलते इसे यूट्यूब से हटा दिया गया था. बता दें, मूसेवाला की इस साल 29 मई को उनके गांव मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

6 साल पहले शुरू किया था करियर

सिद्धू मूसेवाला के गानों का क्रेज आज भी बरकरार है. मूसेवाला ने आज से छह साल पहले (2016) में गाने लिखना और गाना शुरू किया था. मूसेवाला ने पहली बार गाना 'लाइसेंस लिखा था. साल 2017 में बतौर सिंगर वह गाने 'जी वैगन' में नजर आए थे.

आज भी हिट हैं मूसेवाला के सॉन्ग

वहीं, साल 2018 में सिद्धू मूसेवाला ने अपना पहला एल्बम PBX 1 लॉन्च किया था, जो बिलबोर्ड कनाडाई एल्बम चार्ट पर 66 वें नंबर पर पहुंचा था. उनके सोलो सॉन्ग '47' ने यूके सिंगल चार्ट में जगह बनाई थी. साल 2020 में मूसेवाला का नाम 'द गार्जियन' द्वारा 50 आगामी कलाकारों में शामिल किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.