हैदराबाद : 'शेरशाह' की हिट जोड़ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बार फिर चर्चा में हैं. फिलहाल यह रूमर्ड कपल अपनी रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस बीच खबर आई है कि यह खूबसूरत जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल करने जा रही है. दअसल, इस बार सिद्धार्थ और कियारा को एक लव स्टोरी फिल्म में देखा जाएगा.
मीडिया की मानें तो सिद्धार्थ-कियारा की इस लव-स्टोरी फिल्म का टाइटल 'अदल-बदल' बताया जा रहा है. बता दें, हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' को एक साल हुआ है और अब कपल फिर से अपना कमाल करने जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक मिस्टिक लव स्टोरी है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म का निर्देशन सुनीर खेत्रपाल करेंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म में बड़ी मात्रा में वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल होगा. यह पहली बार है जब सिद्धार्थ-कियारा किसी लव-स्टोरी फिल्म में नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, सिद्धार्थ-कियारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर चर्चा में आ थे. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर कियारा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसपर सिद्धार्थ ने कमेंट किया था कि कियारा ने उन्हें वीडियो से कट कर दिया, जबकि कियारा ने सिद्धार्थ पर पलटवार करते हुए लिखा था कि तुम्हारा हाथ अभी भी दिख रहा है.
फैंस रूमर्ड कपल की इस जुगलबंदी पर खूब खुश हुए हैं.
ये भी पढे़ं : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सलमान खान का फैंस को बड़ा तोहफा, Tiger 3 की रिलीज डेट का एलान