हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण-7' के एक और एपिसोड का प्रोमो सामने आते ही छा गया. इस एपिसोड में दो पंजाबी मुंडे विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. यहां विक्की और सिद्धार्श ने पर्सनल लाइफ पर खुलासे कर शो में को टॉप रेटेड बनाने का काम किया है.
बता दें, अभी तक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई है. हालांकि सोशल मीडिया और कई मौकों पर दोनों के बीच का प्यार जगजाहिर हो चुका है. बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' के बाद से सिद्धार्थ-कियारा लुका-छिपी का खेल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा ने अब अपने प्यार पर मुहर लगा दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दरअसल, यह सब हुआ है करण के शो में, जी हां, करण ने शो में सिद्धार्थ को कियारा का एक वीडियो दिखाया. बता दें, यह वीडियो करण के अगले एपिसोड का है, जिसमें वह शाहिद कपूर संग शो में दिखेंगी. अब इस वीडियो पर करण ने सिद्धार्थ से सवाल किया है.
इस वीडियो में करण शो में आईं कियारा से पूछते हैं कि क्या सिद्धार्थ संग उनका रिश्ता 'कबीर सिंह' वाले हिंसक रिश्ते से अलग है. इस पर कियारा एक मीठी सी मुस्कान देती हैं और कहती हैं कि आप जबरदस्ती मुंह से निकलवाना चाह रहे हैं.
फिर करण कहते हैं कि पिछले सीजन में लोग अपने रिश्ते को छिपाते थे. इधर, कियारा ना तो रिश्ते में होने की बात पर मुहर लगा रही हैं और ना ही इससे इनकार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ से रिश्ता एक करीबी दोस्त से भी ज्यादा का है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिद्धार्थ ने लगाई रिलेशनशिप पर मुहर?
करण ने सिद्धार्थ को आने वाले एपिसोड की झलक दिखाई, जिसमें वह कियारा से शादी को लेकर भी सवाल करते नजर आ रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वह लाइफ में यह काम भी करेंगी लेकिन इस शो में अपना प्लान कभी रिवील नहीं करेंगी. इस वीडियो को दिखाने के बाद करण ने सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया लेनी चाही. इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'करण आपने उसको इतना परेशान क्यों किया'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि उन्होंने सोच लिया है कि वह शादी पर क्या करने वाले हैं. सिद्धार्थ कहते हैं, 'अच्छा आप तैयार हैं. अब हमें भी होने दीजिए'. अब कियारा और सिद्धार्थ के इस रिएक्शन से माना जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
वहीं, करण ने सिद्धार्थ से यह भी कहा कि अगर उन्होंने शादी में इनवाइट नहीं किया तो वह थप्पड़ खाएंगे. फिर सिद्धार्थ ने कहा कि ऐसा नहीं होगा. बता दें यह शो इस गुरुवार 12 बजे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगा.
ये भी पढे़ं : KWK7 में करण जौहर ने पूछा, आप कियारा आडवाणी से शादी कर रहे हो, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया ये जवाब