मुंबई: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके अभिनय के साथ-साथ फैंस उनकी मासूमियत के भी दीवाने हैं. रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद एक्ट्रेस टॉलीवुड स्टार राणा दग्गुबाती संग नजर आ सकती हैं. जी हां, श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें उनके साथ राणा दग्गुबाती नजर आ रहे हैं.
'स्त्री' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी हर एक तस्वीर फैंस के साझा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा की, जो किसी अनटाइटल फिल्म का टीजर नजर आ रहा है.
वीडियो की शुरुआत क्लेयर जोनी प्रेजेंट 'मोस्ट वॉन्टेड' से होती है. इसके बाद श्रद्धा कपूर और राणा दग्गुबाती की एक झलक दिखाई गई है. वीडियो के लास्ट में रिलीज डेट के बारे में भी बताया गया है, जिसमें लिखा है, 'यह देशभर में 1 जून 2023 को रिलीज होगा'.
-
CLAIRE JOANIE #ShraddhaKapoor so thrilling 💥💥#RanaDaggubatti 😎😎 pic.twitter.com/f8viuvR0mD
— Shraddhaz_Aditya (@MikkuSK77) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CLAIRE JOANIE #ShraddhaKapoor so thrilling 💥💥#RanaDaggubatti 😎😎 pic.twitter.com/f8viuvR0mD
— Shraddhaz_Aditya (@MikkuSK77) May 20, 2023CLAIRE JOANIE #ShraddhaKapoor so thrilling 💥💥#RanaDaggubatti 😎😎 pic.twitter.com/f8viuvR0mD
— Shraddhaz_Aditya (@MikkuSK77) May 20, 2023
श्रद्धा कपूर और राणा दग्गुबाती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस पूछ रहे कि यह फिल्म है या फिर कुछ और? एक यूजर ने दोनों सितारों का यह लेटेस्ट वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा है, 'यह एक फिल्म है या क्या?' एक दूसरे फैन ने क्लिप शेयर कर लिखा है, 'क्लेयर जोनी. श्रद्धा कपूर सो थ्रिलिंग'.
-
Is it a film or what??? #ShraddhaKapoor #RanaNaidu pic.twitter.com/Q4NtEgkvW9
— Aao kabhi haveli pe! (@Rajkummar_Times) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Is it a film or what??? #ShraddhaKapoor #RanaNaidu pic.twitter.com/Q4NtEgkvW9
— Aao kabhi haveli pe! (@Rajkummar_Times) May 20, 2023Is it a film or what??? #ShraddhaKapoor #RanaNaidu pic.twitter.com/Q4NtEgkvW9
— Aao kabhi haveli pe! (@Rajkummar_Times) May 20, 2023
श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट
श्रद्धा राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना के साथ 'स्त्री 2' में काम करने वाली हैं. अमर कौशिक की निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, हॉरर-कॉमेडी अगले साल 31 अगस्त को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Bhul Chuk Maaf : रोम-कॉम फिल्म 'भूल चूक माफ' में दिखेगी कार्तिक आर्यन-श्रद्धा कपूर की जोड़ी, फैंस हुए एक्साइटेड