ETV Bharat / entertainment

एयरपोर्ट पर नहीं रोके गए थे शाहरुख, यहां पढ़िए पूरी खबर - शाहरुख खान ताजा खबर

शाहरुख खान शुक्रवार रात दुबई से अपनी टीम के साथ मुंबई लौटे. ऐसे खबर रही कि एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोक दिया था. दुबई से आने के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी एयरपोर्ट से निकल चुके थे.

Shahrukh Khan
शाहरुख खान
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 12:45 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सीमा शुल्क अधिकारियों ने नहीं रोका. जी हां, आपने सही पढ़ा, यह शाहरुख के बॉडीगार्ड थे जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने रोका था. मुंबई सीमा शुल्क के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को सीमा शुल्क नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोका था.

बता दें कि खान के बॉडीगार्ड ने सीमा शुल्क भरा और फिर उसे छोड़ दिया गया. दुबई से आने के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी एयरपोर्ट से निकल चुके थे. सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया. जानकारी के अनुसार बॉडीगार्ड रवि सामान लेकर घर आ रहा था, तभी उसे गेट नंबर 8 पर चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के समय बैगेज चेकिंग प्वाइंट पर बॉडीगार्ड के पास दो शानदार घड़ियां और चार खाली वॉच बॉक्स मिले, उनके सामान में iWatch Series 8 का एक खाली डिब्बा भी था.

एआईयू ने सभी बक्सों पर ड्यूटी का भुगतान लगा दिया और कस्टम ने शाहरुख खान से केवल ड्यूटी देने को कहा, वह मान गए और पूरी ड्यूटी अदा कर दी. उन्हें कस्टम ड्यूटी के 6.83 लाख रुपए देने पड़े. सीमा शुल्क का भुगतान करने के बाद उन्हें जाने दिया गया. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया और कस्टम ने उनसे पूछताछ की. लेकिन सीमा शुल्क ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता को हिरासत में नहीं लिया गया और उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा. उन्हें सिर्फ सीमा शुल्क भरने के लिए कहा गया था, जिस पर वह और उनकी टीम सहमत हो गई थी.

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. शाहरुख के 57वें जन्मदिन पर रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके साथ ही वह तमिल के फेमस निर्देशक एटली के साथ 'जवान' में भी नजर आएंगे. एक्शन ड्रामा में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसके बाद वह राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' में नजर आएंगे, फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. (एजेंसी)


यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, एक घंटे पूछताछ, भरने पड़े इतने लाख रुपये

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सीमा शुल्क अधिकारियों ने नहीं रोका. जी हां, आपने सही पढ़ा, यह शाहरुख के बॉडीगार्ड थे जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने रोका था. मुंबई सीमा शुल्क के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को सीमा शुल्क नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोका था.

बता दें कि खान के बॉडीगार्ड ने सीमा शुल्क भरा और फिर उसे छोड़ दिया गया. दुबई से आने के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी एयरपोर्ट से निकल चुके थे. सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया. जानकारी के अनुसार बॉडीगार्ड रवि सामान लेकर घर आ रहा था, तभी उसे गेट नंबर 8 पर चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के समय बैगेज चेकिंग प्वाइंट पर बॉडीगार्ड के पास दो शानदार घड़ियां और चार खाली वॉच बॉक्स मिले, उनके सामान में iWatch Series 8 का एक खाली डिब्बा भी था.

एआईयू ने सभी बक्सों पर ड्यूटी का भुगतान लगा दिया और कस्टम ने शाहरुख खान से केवल ड्यूटी देने को कहा, वह मान गए और पूरी ड्यूटी अदा कर दी. उन्हें कस्टम ड्यूटी के 6.83 लाख रुपए देने पड़े. सीमा शुल्क का भुगतान करने के बाद उन्हें जाने दिया गया. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया और कस्टम ने उनसे पूछताछ की. लेकिन सीमा शुल्क ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता को हिरासत में नहीं लिया गया और उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा. उन्हें सिर्फ सीमा शुल्क भरने के लिए कहा गया था, जिस पर वह और उनकी टीम सहमत हो गई थी.

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. शाहरुख के 57वें जन्मदिन पर रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके साथ ही वह तमिल के फेमस निर्देशक एटली के साथ 'जवान' में भी नजर आएंगे. एक्शन ड्रामा में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसके बाद वह राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' में नजर आएंगे, फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. (एजेंसी)


यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, एक घंटे पूछताछ, भरने पड़े इतने लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.