मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस 13 में अपने चुलबुले अंदाज में एंट्री कर शहनाज ने पूरे हिंदुस्तान के दिल में अपनी जगह बनाई थी. बिग बॉस 13 (2019) के चार साल बाद आज शहनाज अपने दम पर बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. शहनाज किसी छोटी फिल्म से नहीं बल्कि के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
इस बीच शहनाज गिल को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह खुलासा खुद शहनाज गिल ने किया है. शहनाज ने बताया है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें अलग-थलग किया गया है. शहनाज ने यह भी बताया कि वह उस वक्त रो पड़ी थी, जब उनकी ही फिल्म के प्रीमियर पर उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था.
मैं उस दिन बहुत रोई थी- शहनाज गिल
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने बताया है, 'मैंने कई फिल्मों में सेकेंड लीड रोल प्ले किया है, उन्होंने मुझे फिल्म के प्रीमियर तक में नहीं बुलाया, उन्होंने सभी को बुलाया, यहां तक कि प्रोड्क्शन हाउस को भी, वो एक पंजाबी फिल्म थी, मैंने फिल्म देखी और और जब मैं वहां से निकल रही थी, मैंने प्रीमियर के वीडियो और फोटो देखे, उस दिन मैं बहुत रोई, उन्होंने मुझे बुलाया और फिर कैंसिल कर दिया, उस वक्त मैं बहुत उदास थी, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया था.
बता दें, अब शहनाज गिल के लिए उनके फैंस के दिल खूब धड़कते हैं. साल 2019 से 2023 तक शहनाज ने अभिनय जगत और देशवासियों में अपनी अच्छी पहचान बना ली है. अब शहनाज अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो आगामी 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
ये भी पढे़ं : Rashami-Shehnaaz : इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल को देख रश्मि देसाई ने फेर लिया मुंह, यूजर्स बोले- इतनी जलन