मुंबई: बॉडीवुड एक्टर शाहिद कपूर बेहतरीन एक्टिंग और अच्छे बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं. इस कारण सिनेमाधरों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही नहीं रियल लाइफ में भी फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं. इसी तरह रियल लाइफ में एक फैन के साथ एक वाक्या सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हीं फैन एक्टर पर अनोखे अंदाज में प्यार लुटा रही हैं. इस दौरान एक्टर भी फैन पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इसका वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
संस्कार उम्र से बड़े होते हैं. ये कहावत बॉडीवुड स्टार शाहिद कपूर पर फिट बैठता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहिद कपूर गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़ रहे होते हैं. इसी बीच एक नन्हीं फैन बीच में आकर उनके साथ सेल्फी क्लीक करती हैं. एक्टर आराम से सेल्फी के लिए पोज देते हैं. इसके बाद नन्हीं फैन शाहिद के पैर को छूने के लिए झूकती हैं. एक्टर तुरंत अपना एक पैर पीछे कर लेते हैं. लेकिन फेन वहीं नहीं रुकती है. एक्टर की ओर से पांव पीछे किये जाने पर जमीन को ही प्रणाम कर लेती हैं. एक्टर दूसरा पैर पीछे करते इससे पहले लेडी फैन तुरंत से दूसरे पैर को छून में सफल हो जाती है. एक्टर फैन के पैर छूने पर तुरंत रिस्पांड कर उसे उठाते हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाते हैं.
पैर छूने की क्या जरूरत है..
नन्हीं फैन के पैर छूने पर सोशल मीडिय पर यूजर्स तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने फायर इमोजी लगाते हुए लिखा. कबीर सिंह और फर्जी दोनों बेहतरीन है. मेरी राय में उनसे बेहतर एकटिंग कोई और नहीं कर सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'पैर छूने की क्या जरूरत है. वे फेवरेट एक्टर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं. प्यार दिखाने का और भी तरीका हो सकता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 'देश के लिए शाहिद ने कुछ किया या फिर भगवान है? पैर छूने की क्या जरूरत है, बताइए. हम भारतीयों की यह समस्या है. अमीर आदमी देखा नहीं..चापलूसी करने लगे. '
वहीं शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की अगर बात करे तो आखिरी बार वे वेब सीरीज 'फर्जी' में दिखे थे. यह वेब सीरीज काफी सफल और इसमें इनके एक्टिंग को भी काफी सराहा गया. वहीं जल्द शाहिद कपूर 'सिटाडेल' में दिखेंगे. इसके अलावा वे 'फर्जी 2' और 'फैमिली मैन 3' में काम कर रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म राजा कृष्णा मेनन की आगामी फिल्म के अलावा, 'वो कौन थी' सहित उनकी कई फिल्म और वेब सीरीज पाइप लाइन में हैं.
ये भी पढ़ें-शाहिद कपूर के साथ एक लेडी फैन का वीडियो हो रहा है वायरल