ETV Bharat / entertainment

Shahid Kapoor: वासु भगनानी की इस माइथोलॉजिकल फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर, यहां जानें पूरी डिटेल - शाहिद कपूर अपकमिंग फिल्म विद जैकी भगनानी

Shahid Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पिछली बार 'ब्लडी डैडी' में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद की अपकमिंग फिल्म माइथोलॉजी पर बेस्ड होगी, जो कि वासू भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्युस करेंगे.

Shahid kapoor
शाहिद कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 6:16 PM IST

मुंबई: बी-टाउन के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म एक माइथोलॉजी होगी जिसके लिए वह वासु भगनानी और जैकी भगनानी के साथ कोलेबोरेट करेंगे. शाहित इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरु करेंगे. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल कंफर्म नहीं है, लेकिन यह फिल्म वीएफएक्स से भरपूर होगी. जिसे बड़े पैमाने पर प्रदर्शित करने की योजना है.

कब होगी फिल्म की शूटिंग शुरु?
इस साल शाहिद 'फर्जी' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया था, जिसके बाद वे अली अब्बास जफर की एक्शन थ्रिलर 'ब्लडी डैडी' में नजर आए. 'ब्लडी डैडी' को फैंस और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली. वहीं वे इस साल कृति सेनन के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वे इस वासु भगनानी की इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.

क्या होगा शाहिद का किरदार
शाहिद कपूर इस माइथोलॉजी एपिक के लिए वासु भगनानी और जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत पर आधारित है, और इसमें शाहिद महाकाव्य के सबसे पावरफुल कैरेक्टर्स में से एक का किरदार निभाएंगे. हालांकि इस प्रोजेक्ट की डिटेल को सीक्रेट रखा गया है. लेकिन यह फिल्म शानदार लेवल के वीएफएक्स से भरपूर होगी और इसे बड़े पैमाने पर पैमाने पर रिलीज करेने की योजना है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए एक साउथ इंडियन फिल्म मेकर को बोर्ड पर लाने की योजना है, हालांकि वे कौन होंगे इसकी डिटेल अभी रिवील नहीं की गई है.

यह भी पढे़ें:

मुंबई: बी-टाउन के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म एक माइथोलॉजी होगी जिसके लिए वह वासु भगनानी और जैकी भगनानी के साथ कोलेबोरेट करेंगे. शाहित इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरु करेंगे. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल कंफर्म नहीं है, लेकिन यह फिल्म वीएफएक्स से भरपूर होगी. जिसे बड़े पैमाने पर प्रदर्शित करने की योजना है.

कब होगी फिल्म की शूटिंग शुरु?
इस साल शाहिद 'फर्जी' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया था, जिसके बाद वे अली अब्बास जफर की एक्शन थ्रिलर 'ब्लडी डैडी' में नजर आए. 'ब्लडी डैडी' को फैंस और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली. वहीं वे इस साल कृति सेनन के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वे इस वासु भगनानी की इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.

क्या होगा शाहिद का किरदार
शाहिद कपूर इस माइथोलॉजी एपिक के लिए वासु भगनानी और जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत पर आधारित है, और इसमें शाहिद महाकाव्य के सबसे पावरफुल कैरेक्टर्स में से एक का किरदार निभाएंगे. हालांकि इस प्रोजेक्ट की डिटेल को सीक्रेट रखा गया है. लेकिन यह फिल्म शानदार लेवल के वीएफएक्स से भरपूर होगी और इसे बड़े पैमाने पर पैमाने पर रिलीज करेने की योजना है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए एक साउथ इंडियन फिल्म मेकर को बोर्ड पर लाने की योजना है, हालांकि वे कौन होंगे इसकी डिटेल अभी रिवील नहीं की गई है.

यह भी पढे़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.