हैदराबाद : जिस तरह 'डॉन' का इंतजार 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, ठीक उसी तरह कई मुल्कों में शाहरुख खान के फैंस उनकी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'जवान' की रिलीज का कर रहे हैं, लेकिन 'किंग खान' की 'जवान' का ट्रेलर कब रिलीज होगा, किसी को नहीं पता. इधर, फैंस 'जवान' के ट्रेलर पर ताक लगाए बैठे हैं. अब फिल्म 'जवान' के ट्रेलर से जुड़ी बड़ी अपडेट हमारे हाथ लगी है. यह अपडेट शाहरुख खान के फैंस के चेहरे पर बड़ी स्माइल लाने का काम कर सकती है.
कब रिलीज होगा जवान का ट्रेलर ?
बता दें, फिल्म 'जवान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान और 'जवान' के मेकर्स दुबई में बड़ा इवेंट प्लान करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान दुबई में अपनी फिल्म 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 1 सितंबर को दुबई में एक ग्रैंड इवेंट के तहत 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो, दुबई में शाहरुख खान इस मेगा इवेंट को ज्वॉइन करने जा रहे हैं.
इतना ही नहीं, इस इवेंट के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि शाहरुख खान यहां अपने हजारों फैंस के बीच फिल्म 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं, लेकिन इस पर अभी तक जवान के मेकर्स का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
इससे पहले कहा जा रहा था कि फिल्म जवान का ट्रेलर 28 अगस्त को रिलीज हो सकता है, लेकिन अभ तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है. वहीं, 28 अगस्त को शाहरुख खान ने यह जरूर बता दिया है कि फिल्म का तीसरा गाने नॉट...रमैया वस्तावैया कब रिलीज होगा. यह गाना कब रिलीज होगा..यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने जानिए.