मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने 'संभावित खतरों' का हवाला देते हुए जवान एक्टर शाहरुख खान की सेफ्टी को वाई-प्लस कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है. बताया जा रहा है कि किंग खान को उनकी दो फिल्मों 'जवान' और 'पठान' देने के बाद अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकी मिली है. सुपरस्टार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें 24x7 के लिए वाई-प्लस कैटेगरी में रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान की सुरक्षा को Y प्लस कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को हाल ही में मिली जान से मारने की धमकी को कंफर्म किया है. लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे ऑफिशियल तौर पर उनके बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5 अक्टूबर को, महाराष्ट्र स्टेट इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट (एसआईडी) ने राज्य के सभी पुलिस आयुक्तालयों, जिला पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट्स (एसपीयू) को तत्काल प्रभाव से एसआरके को एस्कॉर्ट स्केल के साथ 'वाई प्लस' सिक्योरिटी देने करने के लिए सूचित किया.
रिपोर्ट में बताया गया कि किंग खान की सुरक्षा को Y प्लस सिक्योरिटी में अपग्रेड करने का फैसला हाल ही में हुए एक हाई कमिटी की मीटिंग के बाद लिया गया. इस मीटिंग में शाहरुख खान को खतरों और सुरक्षा की समीक्षा की गई थी.
पहले भी मिल चुकी हैं किंग खान को धमकी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किंग खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले पठान का गाना 'बेशरम रंग' को लेकर एसआरके को धमकी दी गई थी. यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के संत आचार्य परमहंस ने दी थी.