हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर गुडन्यूज आ रही है. फिल्म ने देश और दुनिया के कई देशों में जमकर धमाका किया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है. इस फिल्म से शाहरुख ने बॉलीवुड में बड़ा कमबैक किया है. अब 'पठान' को लेकर आ रही गुडन्यूज यह है कि फिल्म कई देशों में रिलीज होने के बाद अब जापान में रिलीज होने जा रही है. पठान का जापानी भाषा में पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी है. जानिए जापान में कब रिलीज होगी पठान. वहीं, जापानी फिल्म पठान की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
दुनियाभर में पठान ने 1,050 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था. वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही हैं. अब शाहरुख खान स्टारर फिल्म जापान में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म इसी साल 1 सितंबर को रिलीज होगी. इस खबर की पुष्टि एक जापानी वेबसाइट ने की है.
जापानी वेबसाइट के अनुसार, 'यह फैसला लिया गया है कि इतिहास की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और 2023 में नंबर 1 भारतीय बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर 'पठान' शुक्रवार, 1 सितंबर को रिलीज होगी.'
जापान के अलावा इन देशों में भी रिलीज होगी 'पठान'
जापान के अलावा किंग खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 13 जुलाई को रूस, आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान में रिलीज होने वाली है.