ETV Bharat / entertainment

Sara Ali Khan : 'फुल मून, सन किस्ड, स्विमिंग', वेकेशन पर सारा उठा रहीं इन सभी नजारों का मजा, देखें तस्वीरें - सारा अली खान वेकेशन तस्वीरें

Sara Ali Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सारा अली खान ने मां और दोस्तों संग कितना इन्जॉय किया है, देखते ही बन रहा है.

Sara Ali Khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:11 PM IST

Updated : May 4, 2023, 4:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान के बारे में अगर यह कहें कि वह बॉलीवुड की अब तक की सभी एक्ट्रेस में से सबसे खुश-मिजाज और जिंदादिली एक्ट्रेस हैं, तो गलत नहीं होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि छोटे नवाब सैफ अली खान की यह लाडली इतनी पैसे वाली होने के बावजूद जमीनी जिंदगी जीती हैं. सादा कपड़ों में बस में सफर. मां अमृता संग सूट सलवार में मंदिर तो कभी मस्जिद जाना. ज्यादातर मां के साथ वेकेशन पर जाना. सारा के फैंस तो उनकी मुस्कान के भी फिदा हैं.

सारा की यही खासियत हैं जो उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है. सारा की फिल्में चल ना चले लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उनका सिक्का बराबर चलता है. अब सारा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने का काम किया है. उन्होंने एक बार फिर अपने घूमने-फिरने की तस्वीरों से सोशल मीडिया वॉल को सजाया है.

इस बार तो सारा ने बिल्कुल कमाल कर दिया है. अपने इस वेकेशन पर सारा वो सारी झलकियां पेश की हैं, जिनका उन्होंने अपने वेकेशन पर लुत्फ उठाया है. जैसे, फुल मून फेम, स्नो क्लेड माउंटेन, सूरज की किरणें, आग की बगल में बैठकर हाथ सेंकना, गर्म रातें, सन किस्ड स्विमिंग डे, इस हफ्ते फोन स्विच ऑफ कर दिया है, सारा को सुनने का समय, पूर्णिमा '.

फैंस को पसंद आ रहा सारा का ये अंदाज

अब सारा अली खान के फैंस उनकी तस्वीरों को देखने के बाद लाइक का बटन दबाना नहीं भूल रहे हैं. सारा की इन तस्वीरों पर उनके 1 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबा दिया है और इन तस्वीरों को लाइक करने का सिलसिला अभी तक जारी है. एक फैन लिखा है, मैं क्या आप क्रिकेटर को डेट कर रही है'. एक फैन ने लिखा है, मुझे पता है कि आप गुलमर्ग में इन्जॉय कर रही हो'. वहीं, सारा के कई फैंस हैं, जिन्होंने उनकी इन तस्वीरों पर लाइक का बटन दबाया है.

ये भी पढ़ें : Sara Ali khan : भोलेनाथ का नाम ले सारा ने पूरी की पहली देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग, देखें Wrap Up तस्वीरें

मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान के बारे में अगर यह कहें कि वह बॉलीवुड की अब तक की सभी एक्ट्रेस में से सबसे खुश-मिजाज और जिंदादिली एक्ट्रेस हैं, तो गलत नहीं होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि छोटे नवाब सैफ अली खान की यह लाडली इतनी पैसे वाली होने के बावजूद जमीनी जिंदगी जीती हैं. सादा कपड़ों में बस में सफर. मां अमृता संग सूट सलवार में मंदिर तो कभी मस्जिद जाना. ज्यादातर मां के साथ वेकेशन पर जाना. सारा के फैंस तो उनकी मुस्कान के भी फिदा हैं.

सारा की यही खासियत हैं जो उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है. सारा की फिल्में चल ना चले लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उनका सिक्का बराबर चलता है. अब सारा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने का काम किया है. उन्होंने एक बार फिर अपने घूमने-फिरने की तस्वीरों से सोशल मीडिया वॉल को सजाया है.

इस बार तो सारा ने बिल्कुल कमाल कर दिया है. अपने इस वेकेशन पर सारा वो सारी झलकियां पेश की हैं, जिनका उन्होंने अपने वेकेशन पर लुत्फ उठाया है. जैसे, फुल मून फेम, स्नो क्लेड माउंटेन, सूरज की किरणें, आग की बगल में बैठकर हाथ सेंकना, गर्म रातें, सन किस्ड स्विमिंग डे, इस हफ्ते फोन स्विच ऑफ कर दिया है, सारा को सुनने का समय, पूर्णिमा '.

फैंस को पसंद आ रहा सारा का ये अंदाज

अब सारा अली खान के फैंस उनकी तस्वीरों को देखने के बाद लाइक का बटन दबाना नहीं भूल रहे हैं. सारा की इन तस्वीरों पर उनके 1 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबा दिया है और इन तस्वीरों को लाइक करने का सिलसिला अभी तक जारी है. एक फैन लिखा है, मैं क्या आप क्रिकेटर को डेट कर रही है'. एक फैन ने लिखा है, मुझे पता है कि आप गुलमर्ग में इन्जॉय कर रही हो'. वहीं, सारा के कई फैंस हैं, जिन्होंने उनकी इन तस्वीरों पर लाइक का बटन दबाया है.

ये भी पढ़ें : Sara Ali khan : भोलेनाथ का नाम ले सारा ने पूरी की पहली देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग, देखें Wrap Up तस्वीरें

Last Updated : May 4, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.