मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान इन दिनों वेकेशन पर हैं. बीते दिन 'अतरंगी रे' एक्ट्रेस ने कश्मीर के गुलमर्ग से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. सारा अपने दोस्तों और मां अमृता सिंह संग वेकेशन पर हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब सारा अली खान अपनी जर्नी का दूसरा भाग शुरू करने जा रही हैं और एक्ट्रेस ने इसकी भी जानकारी अपने फैंस को दी है. सारा अली खान ने एयरपोर्ट लाउंज से अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एयरपोर्ट लाउंज में सोती दिख रही हैं, लेकिन सारा ने यह नहीं बताया कि वह अपनी जर्नी के दूसरे भाग में कहां जा रही हैं.
5 मई की सुबह सारा अली खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर दो तस्वीरें डाली हैं. एक तस्वीर सुबह 8.25 बजे की है, जिसमें सारा अली खान गर्म कपड़ों से लदी हाथ में चाय का लाल मग लिए बैठीं बाहर की ओर झांक रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर सुबह 10.1 बजे की है, जिसमें सारा अली खान अपने सामन के पास एयरपोर्ट लाउंज में स्लिपिंग बैंड लगाए सोईं नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर कर सारा अली खान ने लिखा है, कश्मीर तुम्हें मिस करूंगी, अपने जर्नी का दूसरा पार्ट शुरू कहने जा रही हूं'. लेकिन कहां जा रही हैं एक्ट्रेस इसका खुलासा अपनी नई तस्वीरों के साथ ही करने वाली हैं.
इससे पहले सारा अली खान ने कश्मीर से अपनी शानदार तस्वीरों से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सजाया था, जिसमें एक्ट्रेस ने खूबसूरत नजारों की तस्वीरें शेयर की थीं. फिल्म 'लुका छिपी-2' में विक्की कौशल संग चर्चा आ रहीं सारा ने फुल मून, स्नो क्लैड और स्विमिंग का कैसे लुत्फ उठाया था, तस्वीरों में दिखाया था.
नीचे दिए गए लिंक में देखें सारा की कश्मीर वेकेशन की तस्वीरें
ये भी पढे़ं : Sara Ali Khan : 'फुल मून, सन किस्ड, स्विमिंग', वेकेशन पर सारा उठा रहीं इन सभी नजारों का मजा, देखें तस्वीरें