हैदराबाद : गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 8 दिसंबर को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. शर्मिला टैगोर का जन्म 1944 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. इस खास मौके पर शर्मिला को परिजनों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं, शर्मिला की पोती और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हर साल की तरह इस साल भी दादी शर्मिला को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है.
दादी के नाम सारा का खास पोस्ट
सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरी बड़ी अम्मा को जन्मदिन मुबारक, हमारी जिंदगी में एक अहम स्तंभ होने के लिए शुक्रिया, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं, मैं वास्तव में 1/10 महिला होने की ख्वाहिश रखती हूं जो आप हैं, दया, सौंदर्य और बुद्धिमता'.
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट
बता दें, सारा ने बीती 7 दिसंबर को अपनी नई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का एलान किया था. सारा अली खान ने अपने पोस्ट में फिल्म से जुड़ी सभी कलाकारों का नाम भी शेयर किया था. अमकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में सारा अली खान के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अली फजल और फातिमा सना शेख अहम रोल में होंगे. सारा ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा था, #MetroInDino का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित और आभारी हूं'.
कौंन है फिल्म के डायरेक्टर ?
फिल्म की लीड स्टारकास्ट आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान हैं. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, अनुराग बसु, कृष्ण कुमार हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे. फिल्म में मशहूर संगीतकार प्रीतम का म्यूजिक होगा. फिल्म टीृ-सीरज के बैनर तले बनने जा रही है. फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी इस बारे में कोई कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो यह आजकल के रिश्ते के खट्टे-मिठे पलों को दर्शाएगी.
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
सारा अली खान के बारे में बता दें कि वह कृति सेनन स्टारर हिट फिल्म 'मिमी' फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल संग नजर आने वाली हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म से सारा का पत्ता कट गया है, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें : धर्मेंद्र को 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने किया जन्मदिन विश, बेटा सनी देओल ने भी कहा- हैप्पी बर्थडे पापा