मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ऐ वतन मेरे वतन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच उन्होंने गोवा में आयोजित 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया. जहां उनके साथ करण जौहर भी मौजूद थे. धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. जिसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा.
IFFI में रिलीज किया गया मोशन पोस्टर
सारा अली खान और करण जौहर ने 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'ऐ वतन मेरे वतन' का पहला मोशन पोस्टर लॉन्च किया. इस फिल्म को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है. 'ऐ वतन मेरे वतन' सारा अली खान स्टारर एक थ्रिलर ड्रामा है. जिसमें वह स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता की भूमिका निभा रही है. करण जौहर और सारा अली खान ने सोमवार, 20 नवंबर को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'ऐ वतन मेरे वतन' का नया मोशन पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में सारा का किरदार माइक्रोफोन में बोलता नजर आ रहा है.
-
KARAN JOHAR - SARA ALI KHAN UNVEIL ‘AE WATAN MERE WATAN’ MOTION POSTER AT IFFI, GOA… #SaraAliKhan and #KaranJohar unveiled the #MotionPoster of thriller-drama #AeWatanMereWatan at the opening ceremony of #IFFI, #Goa.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Singer #SukhwinderSingh also rendered a song - #QatraQatra -… pic.twitter.com/jOMnxovLDt
">KARAN JOHAR - SARA ALI KHAN UNVEIL ‘AE WATAN MERE WATAN’ MOTION POSTER AT IFFI, GOA… #SaraAliKhan and #KaranJohar unveiled the #MotionPoster of thriller-drama #AeWatanMereWatan at the opening ceremony of #IFFI, #Goa.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2023
Singer #SukhwinderSingh also rendered a song - #QatraQatra -… pic.twitter.com/jOMnxovLDtKARAN JOHAR - SARA ALI KHAN UNVEIL ‘AE WATAN MERE WATAN’ MOTION POSTER AT IFFI, GOA… #SaraAliKhan and #KaranJohar unveiled the #MotionPoster of thriller-drama #AeWatanMereWatan at the opening ceremony of #IFFI, #Goa.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2023
Singer #SukhwinderSingh also rendered a song - #QatraQatra -… pic.twitter.com/jOMnxovLDt
भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है फिल्म
'ऐ वतन मेरे वतन' 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म का निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा किया गया है, जिसमें सोमेन मिश्रा को-प्रोड्यूसर हैं. सारा ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'आजाद आवाजें, कैद नहीं होती. पेश है एक ऐसी फिल्म का मोशन पोस्टर जो मेरे दिल को बहुत प्रिय है. बहादुरी की एक कहानी जिसके बारे में मेरा मानना है कि यह बताई जानी चाहिए- और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. ऐ वतन मेरे वतन जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.