ETV Bharat / entertainment

WATCH : लेटेस्ट वायरल वीडियो में सलमान खान का डांस देख चिंता में आए फैंस- बोले 'भाईजान' अपनी हेल्थ पर ध्यान दो - Salman khan dance video

WATCH : सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो फैल रहा है. इस वीडियो में सलमान खान की हेल्थ देख फैंस को चिंता हो रही है. क्या आपने देखा 'भाईजान' के डांस का यह वीडियो.

Salman khan
लेटेस्ट वायरल वीडियो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 9:33 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान को किसी की बर्थडे पार्टी में डांस करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो को देख सलमान के फैंस परेशान और हैरान हैं. वीडियो में सलमान का डांस देख उनके फैंस चिंता में आ गए हैं. दरअसल, एक फैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सलमान खान की हेल्थ की चिंता जताई है. इस फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि सलमान खान काफी थके हुए और बीमार लग रहे हैं.

  • Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
    He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ

    — Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
    He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ

    — Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वीडियो में सलमान खान अपनी ही फिल्म दबंग (2010) के हिट सॉन्ग 'हमका पीनी है' पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में सलमान को सिल्वर जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में देखा जा रहा है. इस फैन ने लिखा है, कल रात दिल्ली की पार्टी में सलमान खान डांस करते हुए, भाईजान काफी बीमार और थके हुए से लग रहे हैं, उन्हें अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए'. एक ने लिखा है, माफी चाहूंगा दोस्तों, सलमान किसी की शादी में नहीं, बल्कि एक जाने-माने बिजनेसमैन के पोते की बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे हैं.

अब इन वीडियो पर सलमान खान के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, सलमान थके हुए हैं या फिर उनकी हेल्थ खराब हो रही है और नहीं तो उनकी असल उम्र अब दिख रही है, अब जो भी हो, लेकिन वह ठीक रहें'.

बता दें, सलमान खान इस दिवाली अपनी फिल्म टाइगर 3 से सिनेमाघरों में आ रहे हैं. फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : Tiger 3: फैंस को पसंद आया सलमान खान का ये किरदार, 'टाइगर' ने व्यक्त किया आभार, बोले- मुझे गर्व है

हैदराबाद : बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान को किसी की बर्थडे पार्टी में डांस करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो को देख सलमान के फैंस परेशान और हैरान हैं. वीडियो में सलमान का डांस देख उनके फैंस चिंता में आ गए हैं. दरअसल, एक फैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सलमान खान की हेल्थ की चिंता जताई है. इस फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि सलमान खान काफी थके हुए और बीमार लग रहे हैं.

  • Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
    He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ

    — Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
    He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ

    — Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वीडियो में सलमान खान अपनी ही फिल्म दबंग (2010) के हिट सॉन्ग 'हमका पीनी है' पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में सलमान को सिल्वर जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में देखा जा रहा है. इस फैन ने लिखा है, कल रात दिल्ली की पार्टी में सलमान खान डांस करते हुए, भाईजान काफी बीमार और थके हुए से लग रहे हैं, उन्हें अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए'. एक ने लिखा है, माफी चाहूंगा दोस्तों, सलमान किसी की शादी में नहीं, बल्कि एक जाने-माने बिजनेसमैन के पोते की बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे हैं.

अब इन वीडियो पर सलमान खान के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, सलमान थके हुए हैं या फिर उनकी हेल्थ खराब हो रही है और नहीं तो उनकी असल उम्र अब दिख रही है, अब जो भी हो, लेकिन वह ठीक रहें'.

बता दें, सलमान खान इस दिवाली अपनी फिल्म टाइगर 3 से सिनेमाघरों में आ रहे हैं. फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : Tiger 3: फैंस को पसंद आया सलमान खान का ये किरदार, 'टाइगर' ने व्यक्त किया आभार, बोले- मुझे गर्व है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.