मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते शनिवार को दबंग रीलोडेड के लिए कोलकाता पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक स्टेज शो किया. इस दौरान उन्होंने 'जीने के हैं चार दिन', 'जुम्मे की रात' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे कई गानों पर डांस किए. 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं वीडियोज में से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गुस्से में नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के एक फैन पेज ने सुपरस्टार का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह परफॉर्म के दौरान फोन कॉल आने पर नाराज होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान को फिल्म हीरो का गाना 'मैं हूं हीरो तेरा' गाते हुए सुना जा सकता है. सलमान माइक हाथ में लेकर गाना शुरू करते हैं. इसी बीच फोन कॉल आ जाता है, जिसके बाद सलमान खान का एक्सप्रेशन एक झटके में बदल जाता है और वह माइक साइड कर गुस्से में खड़े हो जाते हैं. उनका ये एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, फैन पेज ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'भाई को आया गुस्सा? किसका फोन हो सकता है?'
-
भाई को आया गुस्सा??
— Salman Fans Club Indore (@SalmanKhanCity) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kiska phone ho sakta hai ? #salmanKhan #dabanggtour #salmankhanfans #Kolkata #Tiger3 pic.twitter.com/7H0RJMsnGl
">भाई को आया गुस्सा??
— Salman Fans Club Indore (@SalmanKhanCity) May 14, 2023
Kiska phone ho sakta hai ? #salmanKhan #dabanggtour #salmankhanfans #Kolkata #Tiger3 pic.twitter.com/7H0RJMsnGlभाई को आया गुस्सा??
— Salman Fans Club Indore (@SalmanKhanCity) May 14, 2023
Kiska phone ho sakta hai ? #salmanKhan #dabanggtour #salmankhanfans #Kolkata #Tiger3 pic.twitter.com/7H0RJMsnGl
कोलकाता में शो से कुछ पल पहले, सलमान खान को अपनी भतीजी आयत शर्मा के साथ मस्ती और डांस करते देखा गया था. सुपरस्टार ने खुद अपनी भतीजी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. बता दें कि आयत शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अभिनेता आयुष शर्मा की बेटी हैं. क्लिप में, सलमान खान हाथ मिलाते हुए एक कमरे में टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं और आयत उनकी नकल करती है. वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'मामू के नक्शेकदम पर चल रही हैं. दबंग रीलोडेड, कोलकाता.'
यह भी पढ़ें: Salman Khan : सलमान खान के नक्शेकदम को फॉलो कर रही भांजी आयत, वायरल हो रहा वीडियो