मुंबई: सलमान खान के 58वें जन्मदिन पर, एक्साइटेड फैंस एक्टर की एक झलक पाने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा हुए. भाईजान ने अपनी बालकनी में आकर फैंस का आभार जताया, इतनी सारी विशेज और प्यार पाकर सलमान काफी खुश हैं. उन्होंने काफी देर तक अपने फैंस का अभिवादन किया. और इतने प्यार के लिए सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर सबको धन्यवाद दिया.
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर सितारों में से एक हैं. कई दशकों से अपनी स्टारडम का लुत्फ उठाने वाले भाईजान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके खास दिन पर देश के लगभग हर कोने से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसके अलावा, एक्साइटेड फैंस भी अपने पसंदीदा सितारे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उनकी एक झलक पाने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जमा हो गए. फैंस का एक्साइटमेंट और प्यार देखते हुए सलमान अपने अपार्टमेंट के बाहर आए और फैंस का आभार जताया.
पैपराजी वीडियो और तस्वीरों में, उनके पिता और राइटर सलीम खान को भी अपने बेटे के साथ इस दिल छू लेने वाले पल के लिए देखा जा सकता है. वीडियो में बर्थडे बॉय ग्रे टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. बर्थडे पर एक्टर की झलक देखकर उनके प्रशंसक गदगद हो गए, जो घंटों से बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. सलमान खान को पिछली बार 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ देखा गया था. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त इस साल की शुरुआत में दिवाली पर रिलीज हुई.