ETV Bharat / entertainment

'सालार' की एडवांस बुकिंग शुरू, राजामौली को मिला पहला टिकट, यहां देखेंगे 'बाहुबली' के डायरेक्टर फर्स्ट डे फर्स्ट शो - एस एस राजमौली

Salaar Part 1 Ceasefire : ओवरसीज के बाद अब भारत में प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और भारत में सबसे पहले टिकट बाहुबली के डायरेक्ट एस.एस राजमौली को दिया गया है.

Salaar Part 1 Ceasefire
'सालार' की एडवांस बुकिंग शुरू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:00 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. वहीं, फिल्म की देश के कुछ राज्यों में अब एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है, जहां ए़डवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई और देर से हुई वहां प्रभास के फैंस नाराज हैं. प्रभास के फैंस को उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 'सालार' को 'केजीएफ' फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है और कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद आखिरकार फिल्म 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सालार का मुकाबला शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी से होगा. वहीं, अब फिल्म 'सालार' की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहला टिकट बिक गया है और 'सालार' का पहला टिकट किसी और को नहीं बल्कि प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' से स्टार बनाने वाले दिग्गज डायरेक्टर राजमौली ने खरीदा है.

राजमौली को मिला फिल्म का पहला टिकट

दरअसल, मेत्री मूवी मेकर्स और निर्माता नवीन येर्नेनी ने 'सालार' का पहला टिकट राजामौली को पूरे सम्मान के साथा सौंपा है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी और राजामौली फिल्म 'सालार' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 7 बजे संध्या थिएटर में बैठकर देखेंगे. वहीं, मेकर्स ने एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें राजामौली के साथ-साथ फिल्म 'सालार' के डायरेक्टर प्रशांत नील और स्टारकास्ट प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी टिकट सौंपते दिख रहे हैं. बता दें, फिल्म 'सालार' का वर्ल्डवाइड 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

सालार की स्टेलर स्टारकास्ट

सालार पार्ट 1 सीजफायर में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रेया रेड्डी, जगपति बाबू और बॉबी सिम्हा अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं, मेकर्स ने सालार पार्ट 1 रिलीज होने से पहले सालार पार्ट 2 की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी भी जानकारी दे दी है.

ये भी पढे़ं : 'सालार पार्ट 1' की रिलीज से पहले प्रभास संग 'Salaar Part 2' लॉक्ड, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. वहीं, फिल्म की देश के कुछ राज्यों में अब एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है, जहां ए़डवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई और देर से हुई वहां प्रभास के फैंस नाराज हैं. प्रभास के फैंस को उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 'सालार' को 'केजीएफ' फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है और कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद आखिरकार फिल्म 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सालार का मुकाबला शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी से होगा. वहीं, अब फिल्म 'सालार' की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहला टिकट बिक गया है और 'सालार' का पहला टिकट किसी और को नहीं बल्कि प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' से स्टार बनाने वाले दिग्गज डायरेक्टर राजमौली ने खरीदा है.

राजमौली को मिला फिल्म का पहला टिकट

दरअसल, मेत्री मूवी मेकर्स और निर्माता नवीन येर्नेनी ने 'सालार' का पहला टिकट राजामौली को पूरे सम्मान के साथा सौंपा है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी और राजामौली फिल्म 'सालार' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 7 बजे संध्या थिएटर में बैठकर देखेंगे. वहीं, मेकर्स ने एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें राजामौली के साथ-साथ फिल्म 'सालार' के डायरेक्टर प्रशांत नील और स्टारकास्ट प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी टिकट सौंपते दिख रहे हैं. बता दें, फिल्म 'सालार' का वर्ल्डवाइड 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

सालार की स्टेलर स्टारकास्ट

सालार पार्ट 1 सीजफायर में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रेया रेड्डी, जगपति बाबू और बॉबी सिम्हा अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं, मेकर्स ने सालार पार्ट 1 रिलीज होने से पहले सालार पार्ट 2 की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी भी जानकारी दे दी है.

ये भी पढे़ं : 'सालार पार्ट 1' की रिलीज से पहले प्रभास संग 'Salaar Part 2' लॉक्ड, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Last Updated : Dec 16, 2023, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.