हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी अपनी फैमिली के साथ बीते कुछ दिनों से अमरनाथ यात्रा पर थी. एक्ट्रेस समय-समय पर अपनी इस धार्मिक यात्रा की झलक सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दिखा रही थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता तस्वीर शेयर कर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर छोड़ा है. साई ने बताया है कि उन्होंने अपनी पहली अमरनाथ यात्रा अपने पेरेंट्स संग पूरी कर ली है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी अमरनाथ यात्रा का एक्सपीरियंस अपने फैंस संग इस नोट में शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने कराए पेरेंट्स को अमरनाथ के दर्शन
'श्याम सिंघा रॉय' और 'प्रेमम' जैसी हिट फिल्मों की एक्ट्रेस साई ने अपने इस नोट में कहा है कि वह अपने पर्सनल एक्सपीरियंस किसी से शेयर करना सही नहीं मानती हैं, लेकिन अमरनाथ यात्रा को वह बहुत स्पेशल मानती हैं और इसे अपने फैंस संग शेयर करना सही समझती हैं. एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा है, 60 की उम्र में अपने पेरेंट्स को अमरनाथ यात्रा पर ले जाना एक भावनात्मक परीक्षा है, जिसे कोई भी व्यक्त नहीं कर सकता है, उन्हें ऐसी कड़कती ठंड में मुश्किल से सांस लेते देखना, उनके छातियों को रगड़ना, फिसलने वाले रास्तों पर उनका खास ध्यान देना आदि बातों ने मुझे भगवान के प्रति विश्वास पैदा किया, क्यों, आप अभी तक?
एक्ट्रेस को मिला जिंदगी का बड़ा सबक
एक्ट्रेस को अपने इस सवाल का जवान अमरनाथ से लौटने के बाद मिल चुका है. एक्ट्रेस ने कहा, अमरनाथ से लौटने के बाद मुझे अपने इस सवाल का जवाब मिल चुका है कि लोग वहां जाने से पहले इतना क्यों सोचते हैं, जैसा कि मैं पहाड़ों के नीचे चल रही थी, मैं वहां कई शानदार नजारों की गवाह बनी, जब कुछ लोगों ने उन लोगों को देखा जो यात्रा को बीच में छोड़कर पीछे जा रहे थे, तो उन्होंने ओम नमाह शिवाय का जाप करना शुरू कर दिया और फिर पीछे हटे उन यात्रियों में जोश की ऊर्जा जागी और फिर अपनी यात्रा को बरकरार रखा, वहां, घोड़े और गांववासी श्रद्धालुओं की इस यात्रा का सपना पूरा करने में मदद कर रहे थे, और पवित्र गुफाओं में महादेव की पूजा करते लोग भी मैंने देखे.
अमरनाथ यात्रा से एक्ट्रेस को मिली बड़ी चुनौती
फिल्म गार्गी और मारी-2 एक्ट्रेस ने उन सभी लोगों और संगठन का धन्यवाद किया, जिनकी वजह से एक्ट्रेस की अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक पूरी हुई. इसमें एक्ट्रेस ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस को भी थैंक्स कहा. एक्ट्रेस ने अपने नोट के आखिरी लाइनों में लिखा है, अमरनाथ एक ऐसा पवित्र स्थल हैं, जहां मैंने लोगों को नि-स्वार्थ लोगों की सेवा करते पाया है, हमारी संपत्ति, सुंदरता और शक्ति के बावजूद, हमारी इच्छा, शरीर और एक दिल है, जो दूसरों की मदद करता है, जो दुनिया में हमारे सफर को जीन लायक करता है, अमरनाथ यात्रा ने मेरी इच्छा शक्ति को बड़ी चुनौती दी और मेरी शरीर को परखा और बताया है कि अगर हम इस दुनिया में एक-दूजे के साथ नहीं खड़े होंगे तो हमारा अंत बहुत जल्द होगा.