मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और जाने-माने रैपर एमसी स्टैन के साथ क्रिकट खेलते हुए वीडियो और लेटेस्ट तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में सचिन और एमसी स्टैन देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी तस्वीरों और फोटो को खूब लाइक कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
स्टेज पर एमसी स्टैन के नाम से पॉपुलर हैं अल्ताफ तडवी
बता दें कि अल्ताफ तडवी जो स्टेज पर एमसी स्टैन के नाम से पॉपुलर हैं. एमसी स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सचिन बैटिंग करते दिख रहे हैं. वहीं पॉप सिंगर एमसी स्टैन बॉलिंग करते दिख रहे हैं. वहीं मौके पर दोनों के फैंस चियर्स करते दिख रहे हैं. वहीं खेल के बाद सचिन और एमसी स्टैन पोज देकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
वहीं इस पोस्ट के साथ एमसी स्टैन ने लिखा है. विद दि लिजेंड गॉड ऑफ क्रिकेट. बचपन से जिन्हें टीवी पर देखा था, आज उनके साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला. अद्भूत अनुभव. मेरे लिए यह बहुत ही बड़ी बात है. मेरे लिए यह अनुभव भगवान से मिलने जैसा है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रैपर एमसी स्टैन के फैंस इस पोस्ट पर लगातार फायर और लव इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. बता दें रैपर एमसी स्टैन का देश-विदेश में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. इनके इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से ज्यादा फैंस इन्हें फॉलो करते हैं. महाराष्ट्र में जन्म लेने वाले इस रेपर व सिंगर के गानों को खूब पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें-Sachin Tendulkar : इस दिग्गज ने की कैमरून ग्रीन की तारीफ, कहा- अपने ईगो को रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया