हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण का डंका इस वक्त पूरी दुनिया में बज रहा है. साउथ के इन दोनों धांसू एक्टर की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया है. वहीं, इस ऐतिहासिक जीत के बाद इन दोनों स्टार्स की देश और दुनिया में फैन फॉलोइंग में भी बढ़ा इजाफा हुआ है. आरआरआर की अपार सफलता के बाद दोनों के पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर की ऋतिक रोशन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'वॉर-2' में एंट्री का एलान किया गया है. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्क्शन हाउस यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है. इस खबर के बाद से जूनियर एनटीआर के फैंस सातवें आसमान पर है.
-
It's 6.8M @tarak9999 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥#ManOfMassesNTR #JrNTR #NTR30 #NTR𓃵 pic.twitter.com/R5AkX5QEgs
— MASStalwartNTR (@MASStalwartNTR) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's 6.8M @tarak9999 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥#ManOfMassesNTR #JrNTR #NTR30 #NTR𓃵 pic.twitter.com/R5AkX5QEgs
— MASStalwartNTR (@MASStalwartNTR) April 6, 2023It's 6.8M @tarak9999 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥#ManOfMassesNTR #JrNTR #NTR30 #NTR𓃵 pic.twitter.com/R5AkX5QEgs
— MASStalwartNTR (@MASStalwartNTR) April 6, 2023
अब जूनियर एनटीआर के फैंस इस बात का भी जश्न मना रहे हैं कि उन्होंने अपने को-एक्टर राम चरण को ट्विटर पर फॉलोअर्स की रेस में पछाड़ दिया है. ट्विटर पर जूनियर एनटीआर के फॉलोअर्स की संख्या राम चरण के फॉलोअर्स से ज्यादा हो गई है.
इस एक फैन ने जूनियर एनटीआर की तस्वीर के साथ उनके ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा शेयर किया है. बता दें, ट्विटर पर जूनियर एनटीआर को 6 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं तो वहीं राम चरण के ट्विटर पर 3 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं, लेकिन देखा जाए तो दोनों ही स्टार्स की पॉपुलैरिटी एक-दूजे से जरा भी कम नहीं हैं. लेकिन इंस्टाग्राम पर जूनियर एनटीआर फॉलोअर्स की रेस में राम चरण से पीछे हैं. राम के 13.9 तो जूनियर एनटीआर के 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
जूनियर एनटीआर और राम चरण के प्रोजेक्ट्स
जूनियर एनटीआर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो साउथ में वह शिवा कोराताला की फिल्म एनटीआर 30 से चर्चा में हैं. वहीं, इसके अलावा अब वह फिल्म वॉर-2 से बॉलीवुड में धमाका करने वाले हैं. राम चरण की बात करें तो बीती 27 मार्च को उनके बर्थडे पर फिल्म RC15 के नाम का एलान किया गया था. RC15 को 'गेम चेंजर' टाइटल दिया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है.