ETV Bharat / entertainment

WATCH:'इंडियन पुलिस फोर्स' ट्रेलर लॉन्च में ट्विस्ट के साथ रोहित शेट्टी ने दीपिका को किया बर्थडे विश - रोहित शेट्टी दीपिका

Rohit Shetty: रोहित शेट्टी की आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का आज, 5 जनवरी को ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण को बर्थडे विश किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Shetty
दीपिका पादुकोण संग रोहित शेट्टी (फोटो- रोहित शेट्टी इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:29 PM IST

मुंबई: रोहित शेट्टी अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को ओटीटी पर उतारने के लिए तैयार है. स्ट्रीम से लगभग 2 हफ्ते पहले मेकर्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया. रोहित शेट्टी अपनी 'इंडियन पुलिस फोर्स' टीम के साथ ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में पहुंचे. इवेंट से फिल्म मेकर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्र, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण को बर्थडे विश करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. शिल्पा शेट्टी से पूछा गया कि वह रोहित शेट्टी की जीत में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर थीं. इस पर शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी से से कहती हैं, 'सर सुना आपने!'. इस दौरान शिल्पा को मस्ती के मूड देखा गया. शिल्पा के इस कमेंट पर रोहित शेट्टी कहते हैं, 'दूसरी का बर्थडे है ना.' ये सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद फिल्म मेकर कहते हैं, 'हैप्पी बर्थडे दीपिका'.

वहीं, रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन से दीपिका का पोस्टर जारी करते हुए एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण'.

Rohit Shetty
रोहित शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी

रोहित शेट्टी 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर कदम रखने के लिए तैयार है. उनके इस डेब्यू वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा मुकेश ऋषि, श्वेता तिवारी, मृणाल रुचिर कुलकर्णी, निकितिन धीर, मय्यंक टंडन, वैदेही परशुरामी, शरद केलकर, रितु राज सिंह, ईशा तलवार जैसे कलाकार भी सीरीज में शामिल हैं. यह सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

रोहित शेट्टी अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' पर भी काम कर रहे हैं. उन्हें पोस्टर जारी करते हुए अपने कास्ट का भी खुलासा किया है. उनकी कॉप फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर अहम भूमिका में हैं. इनके अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ भी पुलिस की वर्दी में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर फिल्म में कैमियो की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत एक्शन मोड में दिखे ये स्टार्स

मुंबई: रोहित शेट्टी अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को ओटीटी पर उतारने के लिए तैयार है. स्ट्रीम से लगभग 2 हफ्ते पहले मेकर्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया. रोहित शेट्टी अपनी 'इंडियन पुलिस फोर्स' टीम के साथ ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में पहुंचे. इवेंट से फिल्म मेकर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्र, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण को बर्थडे विश करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. शिल्पा शेट्टी से पूछा गया कि वह रोहित शेट्टी की जीत में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर थीं. इस पर शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी से से कहती हैं, 'सर सुना आपने!'. इस दौरान शिल्पा को मस्ती के मूड देखा गया. शिल्पा के इस कमेंट पर रोहित शेट्टी कहते हैं, 'दूसरी का बर्थडे है ना.' ये सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद फिल्म मेकर कहते हैं, 'हैप्पी बर्थडे दीपिका'.

वहीं, रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन से दीपिका का पोस्टर जारी करते हुए एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण'.

Rohit Shetty
रोहित शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी

रोहित शेट्टी 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर कदम रखने के लिए तैयार है. उनके इस डेब्यू वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा मुकेश ऋषि, श्वेता तिवारी, मृणाल रुचिर कुलकर्णी, निकितिन धीर, मय्यंक टंडन, वैदेही परशुरामी, शरद केलकर, रितु राज सिंह, ईशा तलवार जैसे कलाकार भी सीरीज में शामिल हैं. यह सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

रोहित शेट्टी अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' पर भी काम कर रहे हैं. उन्हें पोस्टर जारी करते हुए अपने कास्ट का भी खुलासा किया है. उनकी कॉप फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर अहम भूमिका में हैं. इनके अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ भी पुलिस की वर्दी में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर फिल्म में कैमियो की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत एक्शन मोड में दिखे ये स्टार्स

Last Updated : Jan 5, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.