ETV Bharat / entertainment

RRKPK Collection Day 9: 100 करोड़ के करीब 'रॉकी और रानी...', जानें 9वें दिन कितनी हुई कमाई - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कलेक्शन दिन 9

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों में फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट दर्ज की गई, लेकिन रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाने में मारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 12:28 PM IST

मुंबई: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को फैंस और आलोचकों से समान समीक्षा मिली है. पहले वीकेंड में शानदार शुरुआत के बाद, फिल्म का कलेक्शन लगातार बना हुआ है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ने महज नौ दिनों में 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म 10वें दिन तक 100 करोड़ रुपये-क्लब को पार कर जाएगी.

28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 11.10 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरुआत की. शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज के 9वें दिन (5 अगस्त को) 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 91.58 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दूसरे शनिवार (5 अगस्त को) कुल मिलाकर 36.59 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई.

  • #RockyAurRaniKiiPremKahaani goes on an overdrive, witnesses superb growth [70.37%] on [second] Sat… More importantly, Day 9 is HIGHER than Day 1 [₹ 11.10 cr], a rarity in today’s times… Will hit ₹ 💯 cr mark today [Sun]… [Week 2] Fri 6.75 cr, Sat 11.50 cr. Total: ₹ 91.58… pic.twitter.com/92EWoX9xb3

    — taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म ने दूसरे वीकेंड के पहले दिन 6.75 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे शनिवार को धमाल मचाते हुए फिल्म ने अपने ओपनिंग से ज्यादा कमाई करते हुए 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू ली है. अब अटकले लगाई जा रही हैं कि फिल्म रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को भी अपना शानदार परफॉर्म करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर जाएगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को फैंस और आलोचकों से समान समीक्षा मिली है. पहले वीकेंड में शानदार शुरुआत के बाद, फिल्म का कलेक्शन लगातार बना हुआ है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ने महज नौ दिनों में 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म 10वें दिन तक 100 करोड़ रुपये-क्लब को पार कर जाएगी.

28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 11.10 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरुआत की. शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज के 9वें दिन (5 अगस्त को) 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 91.58 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दूसरे शनिवार (5 अगस्त को) कुल मिलाकर 36.59 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई.

  • #RockyAurRaniKiiPremKahaani goes on an overdrive, witnesses superb growth [70.37%] on [second] Sat… More importantly, Day 9 is HIGHER than Day 1 [₹ 11.10 cr], a rarity in today’s times… Will hit ₹ 💯 cr mark today [Sun]… [Week 2] Fri 6.75 cr, Sat 11.50 cr. Total: ₹ 91.58… pic.twitter.com/92EWoX9xb3

    — taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म ने दूसरे वीकेंड के पहले दिन 6.75 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे शनिवार को धमाल मचाते हुए फिल्म ने अपने ओपनिंग से ज्यादा कमाई करते हुए 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू ली है. अब अटकले लगाई जा रही हैं कि फिल्म रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को भी अपना शानदार परफॉर्म करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 6, 2023, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.