मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कांस फिल्म फेस्टिवल से अपनी आईडी कार्ड की एक तस्वीर साझा की. जिसमें 'मसान' फिल्म से संबंधित थी. अभिनेत्री ने इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें वह अपनी कांस इवेंट आईडी को फ्लैश करती हुई देखी जा सकती हैं. इसकी खास बात यह है कि आईडी में जो तस्वीर है, वह 2015 की है.
ऋचा चड्ढा ने तस्वीर शेयर करते हुये लिखा 'एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा पहला कांस, लेकिन उन्होंने 'मसान' फिल्म से संबंधित मेरी फोटो सेव कर ली थी. ऋचा अपने पति अली फजल के साथ प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपने प्रोडक्शन 'वेंचर पुशिंग बटन स्टूडियोज' के विस्तार के लिए साझेदारी की तलाश कर रहा है. दोनों ही एक्टर्स फिल्म 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ नजर आए थे.
अगर ऋचा चड्ढा के आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो अभिनेत्री फिल्म 'आइना' में ब्रिटिश स्टार विलियम मोस्ले के साथ अभिनय करते हुये नजर आएंगी. यह फिल्म बिग कैट फिल्म्स यूके और गीता भल्ला व पीजे सिंह के द्वारा प्रोड्युस की जा रही है. इसके साथ ही ऋचा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में भी दिखेंगी. इसके बाद ऋचा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फुकरे 3' जो कि 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
बता दें कि अमृतसर में जन्मीं ऋचा चड्ढा की परवरिश दिल्ली में हुई है और इसलिए दिल्ली से उनका खास लगाव है. वहीं, अली लखनऊ के हैं. कपल ने शादी की कॉकटेल, संगीत और मेहंदी पार्टी फंक्शन्स की कई तस्वीरें शेयर की थी. दोनों पिछली साल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Richa Chadha : हॉलीवुड फिल्म में विलियम मोस्ले संग नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, यहां पढ़ें डिटेल्स