मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट अब 'रंगीली रानी' बन चुकी हैं. वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं. इधर, तमाम बॉलीवुड स्टार्स होली पर हुड़दंग कर रहे हैं. इस बीच आलिया के अंदर भी होली की तलब उठी और उन्होंने शूटिंग सेट से अपनी रंगीली तस्वीर शेयर कर शानदार अंदाज में फैंस को होली की बधाई दी है. आलिया ने रंगों के त्योहार होली के मौके पर अपनी बहुत ही रंग-बिरंगी तस्वीर शेयर कर फैंस को होली की बधाई दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'रंगीली रानी की ओर से हैप्पी होली'
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर फैंस को होली की बधाई देते हुए लिखा है, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट से सीधी रिपोर्टिंग करती हुई रंगीली रानी की ओर से होली की शुभकामनाएं'. इस पोस्ट में आलिया के फैंस भी रिटर्न में उन्हें होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई फैंस ने तो कमेंट बॉक्स में आलिया के हार्ट ईमोजी शेयर किए हैं. आलिया ने अभी थोड़ी देर पहले ही यह तस्वीर साझा की है, जिस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में जानें
बता दें, लंबे अरसे बाद करण जौहर ने डायरेक्शन में हाथ डाला है और वही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एक बार फिर हिट जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले यह जोड़ी सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में देखने को मिली थी. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग पहले दिल्ली और फिर कश्मीर में हुई है. अब शूटिंग सेट पर आलिया अपनी बेटी राहा को लेकर जाती है.
ये भी पढे़ं : Holi 2023 : पटौदी खानदान में होली सेलिब्रेशन, करीना कपूर से सोहा तक ऐसे मना रहीं रंगों का जश्न