हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में एक रणबीर कपूर की इन दिनों खासा चर्चा में हैं. हाल ही वह अपनी स्टार पत्नी आलिया भट्ट संग दुबई वेकेशन से लौटे हैं. यहां, से इस स्टार कपल की कईं तस्वीरें वायरल हुई है. बीते दिन रणबीर और आलिया की दुबई के एक मॉल में बेटी राहा के लिए शॉपिंग करते हुए फोटो वायरल हुई थी और अब एक्टर की और तस्वीर पर सोशल मीडिया पर इधर से उधर वायरल हो रही है. इस बार रणबीर की दुबई वेकेशन से नहीं, बल्कि एक्टर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' से आई है. इस वायरल तस्वीर में रणबीर कपूर को नीले रंग के कोट पैंट में इंटेंस लुक में देखा जा रहा है.
रणबीर कपूर के एनिमल के सेट से वायरल हुई तस्वीर पर गौर करें तो एक्टर की आंखों में बेचैनी और चेहरे पर उदासी दिख रही है. रणबीर ने बड़े हेयरस्टाइल पर हैवी बियर्ड लुक लिया हुआ है साथ. नीले कोट पैंट पर नीली शर्ट में दिख रहे रणबीर के ठीक सामने कैमरा है.
कब रिलीज होगी एनिमल?
इस मल्टी स्टारर फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले करेंगी. रणबीर और रश्मिका को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे एक्सपीरियंस एक्टर भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे. अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी दमदार फिल्म बनाने वाले संदीप रेड्डी वांग ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म के लिए रणबीर के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. वहीं, 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 से रणबीर कपूर की एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर होगी. इतना ही नहीं 11 अगस्त को ही रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन भी रिलीज होगी, लेकिन यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.