मुंबई : बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से चर्चा में हैं. रणबीर देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं. फिल्म आगामी 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. रणबीर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से भी धमाका करने की फिराक में हैं. इससे पहले रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था.
अब वह 'तू झूठी मैं मक्कार' से भी वही करिश्मा करने की फिराक में हैं. हाल ही में वह फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की प्रमोशन के लिए कोलकाता के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन में पहुंचे थे. वहां, वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिले. दोनों ही स्टार को ईडन गार्डन के मैदान में स्पोर्टी लुक में देखा गया. बताया जा रहा था कि रणबीर कपूर दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक पर नजर आएंगे. लेकिन यहां रणबीर ने साफ कर दिया कि उन्हें ऐसी कोई फिल्म ऑफर नहीं है. इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी सिनेमा के दिवंगत पार्श्व गायक किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.
-
Sahi soch rhe ho RKF !!
— Ayan (@behind_you_rk) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
TJMM promotions ke sath sath biopic pe discussion.#RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/lpaNYcPL4r
">Sahi soch rhe ho RKF !!
— Ayan (@behind_you_rk) February 26, 2023
TJMM promotions ke sath sath biopic pe discussion.#RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/lpaNYcPL4rSahi soch rhe ho RKF !!
— Ayan (@behind_you_rk) February 26, 2023
TJMM promotions ke sath sath biopic pe discussion.#RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/lpaNYcPL4r
रणबीर कपूर ने फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान कहा कि उन्हें सौरव गांगुली की बायोपिक के बारे में कुछ नहीं पता और ना ही यह एक फिल्म ऑफर हुई है, लेकिन रणबीर ने यह भी कहा कि दादा सौरव गांगुली की बायोपिक उन्हें ऑफर नहीं हुई, यह उनकी बदनसीबी है. इसके बाद रणबीर ने बताया कि वह पार्श्व गायक किशोर की कुमार की बायोपिक में नजर आएंगे. रणबीर ने बताया कि वह इस पर बीते 11 साल से काम कर रहे हैं. इस फिल्म को अनुराग बसु के साथ मिलकर रणबीर तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor on Song Pyaar Hota Kayi Baar Hai : 'ये गाना मेरी बायोपिक नहीं है', ट्रोलर्स से बोले रणबीर कपूर