हैदराबाद : रणबीर कपूर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल से बता दिया है कि वो हिंदी सिनेमा के अगले सुपरस्टार हैं. एनिमल एक ऐसी फिल्म है, जिसका नाम बच्चे-बच्चे की जुबां पर है. एनिमल में रणबीर कपूर का कैरेक्टर इतना डार्क है कि जो भी देखे अट्रैक्ट हो जाए. रणबीर कपूर इस वक्त फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रणबीर कोरोनाकाल के बाद पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने अपनी तीन फिल्मों से 100 करोड़ कमाने की हैट्रिक लगा दी है.
कोरोना से पहले रणबीर का करियर
कोरोना से पहले रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज हुई थी, जो रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म थी. संजू (2018) का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 586 करोड़ का है. वहीं, रणबीर कपूर के करियर की पांच सबसे कमाऊ फिल्मों में ब्रह्मास्त्र (431 करोड़), ये जवानी है दिवानी (319.6 करोड़), तू झूठी मैं मक्कार (220 करोड़) और ऐ दिल है मुश्किल (239.67 करोड़) हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कोरोना के बाद रणबीर कपूर
कोरोना के बाद रणबीर कपूर को शमशेरा (22 जुलाई 2022), ब्रह्मास्त्र (9 सितंबर 2022), , तू झूठी मैं मक्कार (8 मार्च 2023) और एनिमल (1 दिसंबर 2023) में देखा गया है. रणबीर कपूर ने अपनी तीन फिल्में ब्रह्मास्त्र, तू झूठी मैं मक्कार और एनिमल से लगातार 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. कोविड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा करने रणबीर कपूर पहले स्टार बन गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ब्रह्मास्त्र (431 करोड़ )
तू झूठी मैं मक्कार (220 करोड़)
एनिमल (757 करोड़)....कमाई जारी है...
शाहरुख खान से आगे निकले
शाहरुख खान की कोविड के बाद 2 फिल्में पठान और जवान रिलीज हुई हैं. अब 21 दिसंबर को डंकी रिलीज होगी. यह तय है कि शाहरुख की डंकी 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी. ऐसे में शाहरुख एक्टर रणबीर के बाद दूसरे ऐसे एक्टर होंगे जो लगातार तीन 100 करोड़ी फिल्में देंगे.