हैदराबाद : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर कर एक अनटाइटल फिल्म कर रहे हैं. वह फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले की कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है और बार-बार शूटिंग सेट कभी तस्वीरें तो कभी वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पानी में शूटिंग में कर रहे हैं. यहां एक रोमांटिक सीन फिल्माया जा रहा है. जिसमें रणबीर कपूर शर्टलेस नजर आ रहे हैं. शूटिंग की यह लोकेशन स्पेन बताई जा रही है.
इससे पहले हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें कोरियोग्राफर रणबीर और श्रद्धा को एक रोमांटिक सीन पर स्टेप सिखा रही थीं. बता दें, इस फिल्म के एलान के साथ बताया गया था कि फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी. अब फिल्म के एक गाने के शूट से रणबीर-श्रद्धा का डांस वीडियो लीक हो गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है. साल की शुरुआत में, निर्माताओं ने एलान किया था कि रणबीर-श्रद्धा की यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होगी.
बता दें कि लव रंजन की इस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए रणबीर और श्रद्धा कपूर ने पहले ही शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से फिल्म लटक गई. लव रंजन की फिल्मे फुल एंटरटेनमेंट होती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
लव रंजन की फिल्म यूथ के बीच बहुत सराही जाती हैं. लव रंजन ने 'प्यार का पंचनामा' और 'प्यार का पंचनामा-2' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है.
बता दें, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और भूषण कुमार द्वारा पेश की जा रही इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ-साथ डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे.
ये भी पढे़ं : मैगजीन के लिए सारा अली खान ने पार कीं बोल्डनेस की सारी हदें, ट्रांसपेरेंट कॉस्ट्यूम में एक्ट्रेस उड़ा रहीं होश