हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब एक सदा के लिए एक हो गये हैं. बीती 14 अप्रैल को रणबीर ने आलिया की मांग में सिदूंर भर उन्हें अपना जीवन साथी बना लिया. इस मौके पर पूरा कपूर-भट्ट खानदान इस बात का साक्षी बना और शादी का जमकर जश्न मनाया. रणबीर-आलिया शादी के मीडिया के सामने आकर उनका अभिवादन किया और फैंस को भी धन्यवाद किया.
रणबीर और आलिया ने शादी में कितनी मस्ती की है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब फैल रही है. वो नजारा बहुत फनी और खूबसूरत था, जब वरमाला के वक्त रणबीर को भाईयों ने ऊपर उठा लिया. लेकिन आलिया ने रणबीर को माला पहना ही दी.
इसके बाद रणबीर ने अपने चुलबुले अंदाज में सबका दिल जीत लिआ. दरअसल, शादियों मे अकसर वरमाला के वक्त दुल्हा-दुल्हन को उठाने का रिवाज होता है.
लेकिन जैसे ही आलिया के भाई वरमाला के वक्त उन्हें उठाने आए तो रणबीर ने गेम खेल दिया और वह आलिया के चरणों में पेश हो गये और फिर आलिया ने वरमाला पहना दी. शादी में यह नजारा देखने लायक था.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, आलिया मीडिया के सामने रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को गोद में भरकर घर में ले गये. कुल मिलाकर रणबीर अपनी शादी में फुल इन्जॉय के मूड में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इधर, कपूर खानदान ने बारी-बारी से सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें, कपूर-भट्ट खानदान में खुशी की लहर
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने Ex बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को दी शादी की बधाई, शेयर की ये तस्वीर