हैदराबाद : ईद के पावन मौकै पर बॉलीवुड और साउथ के सितारे अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देना नहीं भूल रहे हैं. फिल्म के जगत के सितारे बारी-बारी से सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और अपने फैंस को ईद की मुबारक कह रहे हैं. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से चिरंजीवी, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर समेत कई स्टार्स ने फैंस को ईद मुबारक कहा है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक और सुपरस्टार और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार राम चरण ने अब सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को ईद मुबारक कहा है.
![Ram Charan EID](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18319439_thu.png)
राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में राम चरण ने ईद का सलाम करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में राम चरण ने क्रीम रंग का चमकदार कुर्ता पहना हुआ है.
वहीं, राम चरण की प्रेग्ननेंट वाइफ ने मीठी ईद पर कई मीठे पकवान तैयार किए हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. उपासना ने इन पकवानों की तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
![Ram Charan EID](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18319439_tra.png)
11 साल बाद पिता बनेंगे राम चरण
बता दें, राम चरण शादी के 11 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं. बीते दिसंबर 2022 में कपल ने प्रेग्रेंसी का एलान कर फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया था. वहीं, उपासना का बेबी शावर भी हो चुका है और अब वह बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. ऐसे में राम चरण को लेकर कहा जा रहा है कि वह काम से ब्रेक लेकर तीन महीने की छुट्टी पर जाने वाले हैं और पत्नी का ख्याल रखेंगे.
राम चरण के परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है. इधर, उपासना और राम चरण को अपनी पहली संतान का बेसब्री से इंतजार हैं.
राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीती 27 मार्च को उनके बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' से फर्स्ट लुक जारी हुआ था. यह फिल्म अगले साल जनवरी में संक्रांति के मौके पर रिलीज हो सकती है.
ये भी पढे़ं : EID Mubarak : अजय देवगन, जूनियर NTR और महेश बाबू समेत इन बॉलीवुड-साउथ सितारों ने फैंस को कहा ईद मुबारक