ETV Bharat / entertainment

Ram Charan-Upasana : राम चरण ने अपनी मेगा प्रिंसेस को दिया ये नाम, जानें क्या है इसका मतलब, फैंस भी दे रहे बधाई - Ram Charan and Upasana Kamineni daughter name

Ram Charan-Upasana : फिल्म आरआरआर स्टार ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है और क्या है इसका मतलब यहां जानें.

Ram Charan-Upasana
राम चरण ने बेटी रखा ये नाम
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 5:07 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का मेगास्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी ने आज 30 जून को बेटी के नामकरण का प्रोग्राम रखा था. कपल ने अब अपनी बेटी के नामकरण फंक्शन से तस्वीरें शेयर कर अपनी मेगा प्रिंसेस के नाम का खुलासा कर दिया है. वहीं, नामकरण के प्रोग्राम में कई रिश्तेदार भी मौजूद थे. इतना ही नहीं देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने राम चरण और उपासना की बेटी के लिए एक सोने का पालना भेजा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं और घर में बेटी के आने से खुशियां ही खुशियां हैं. चारों तरफ मेगास्टार फैमिली में जश्न का माहौल है. आइए जानते हैं क्या राम चरण की बेटी का नाम और उसका अर्थ.

ट्रेडिशनल तरीके से हुआ बेटी का नाम करण

राम चरण की पत्नी उपासना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उपासना घर के हर फंक्शन की तस्वीरें सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करती है. ऐसे में बेटी के नाम करण की तस्वीरें भी उपासना ने शेयर कर फैंस को अपनी मेगा प्रिंसेस का नाम बताया है. राम चरण और उपासना बेटी के नामकरण के प्रोग्राम में क्रीम रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे है.

वहीं, राम चरण और उपासना दोनों के पेरेंट्स की इस फंक्शन से तस्वीरें सामने आई हैं. कपल के पेरेंट्स को भी ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा रहा है. वहीं, कपड़े के पालने में राम चरण और उपासना की बेटी है.

क्या है राम चरण और उपासना की मेगा प्रिंसेस का नाम ?

राम चरण के फैंस उनकी मेगा प्रिंसेस का नाम जानने के लिए कब से बेकरार थे. बता दें, राम चरण की पत्नी उपासना ने बीती 20 जून को रात 1.49 बजे एक बेटी को जन्म दिया था और इससे पूरे मेगास्टार फैमिली में रौनक आ गई थी और अब बेटी के जन्म के दसवें दिन यानि 30 जून को बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला (Klin Kaara Konidela) रखा है.

क्या है कलिन कारा कोनिडेला का मतलब?

राम चरण की बेटी का नाम बेहद खास है और नाम से लगता है कि इसका मतलब भी बहुत खास होगा. आइए जानते हैं आखिर क्या है राम चरण की बेटी कलिन कारा कोनिडेला का मतलब. उपासना ने अपनी बेटी के नाम का मतलब बताया है. राम चरण की पत्नी ने लिखा है, ललिता सहस्ननाम से लिए गए इस नाम का अर्थ होता है उर्जा का प्रतीक (Symbol of Energy), जो कि आध्यात्मिक जागृति लाता है, ग्रैंड पेरेंट्स की तरफ से हमारी बेटी को बहुत सारा प्यार'.

फैंस पसंद आया नाम, दे रहे बधाई

अब जब फैंस को राम चरण की मेगा प्रिंसेस का नाम पता चल गया है तो वो बेहद खुश हैं और कपल को खूब बधाई दे रहे है. राम चरण के एक फैन ने लिखा है, मुबारक हो अन्ना'. दूसरा फैन लिखता है, मेगा प्रिंसेस का नाम बेहद सुंदर, घर खुशियों से भरा रहे.

ये भी पढे़ं : Ram-Upasana ने डिलीवरी से पहले के बेहद खास मोमेंट को किया शेयर, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का मेगास्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी ने आज 30 जून को बेटी के नामकरण का प्रोग्राम रखा था. कपल ने अब अपनी बेटी के नामकरण फंक्शन से तस्वीरें शेयर कर अपनी मेगा प्रिंसेस के नाम का खुलासा कर दिया है. वहीं, नामकरण के प्रोग्राम में कई रिश्तेदार भी मौजूद थे. इतना ही नहीं देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने राम चरण और उपासना की बेटी के लिए एक सोने का पालना भेजा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं और घर में बेटी के आने से खुशियां ही खुशियां हैं. चारों तरफ मेगास्टार फैमिली में जश्न का माहौल है. आइए जानते हैं क्या राम चरण की बेटी का नाम और उसका अर्थ.

ट्रेडिशनल तरीके से हुआ बेटी का नाम करण

राम चरण की पत्नी उपासना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उपासना घर के हर फंक्शन की तस्वीरें सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करती है. ऐसे में बेटी के नाम करण की तस्वीरें भी उपासना ने शेयर कर फैंस को अपनी मेगा प्रिंसेस का नाम बताया है. राम चरण और उपासना बेटी के नामकरण के प्रोग्राम में क्रीम रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे है.

वहीं, राम चरण और उपासना दोनों के पेरेंट्स की इस फंक्शन से तस्वीरें सामने आई हैं. कपल के पेरेंट्स को भी ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा रहा है. वहीं, कपड़े के पालने में राम चरण और उपासना की बेटी है.

क्या है राम चरण और उपासना की मेगा प्रिंसेस का नाम ?

राम चरण के फैंस उनकी मेगा प्रिंसेस का नाम जानने के लिए कब से बेकरार थे. बता दें, राम चरण की पत्नी उपासना ने बीती 20 जून को रात 1.49 बजे एक बेटी को जन्म दिया था और इससे पूरे मेगास्टार फैमिली में रौनक आ गई थी और अब बेटी के जन्म के दसवें दिन यानि 30 जून को बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला (Klin Kaara Konidela) रखा है.

क्या है कलिन कारा कोनिडेला का मतलब?

राम चरण की बेटी का नाम बेहद खास है और नाम से लगता है कि इसका मतलब भी बहुत खास होगा. आइए जानते हैं आखिर क्या है राम चरण की बेटी कलिन कारा कोनिडेला का मतलब. उपासना ने अपनी बेटी के नाम का मतलब बताया है. राम चरण की पत्नी ने लिखा है, ललिता सहस्ननाम से लिए गए इस नाम का अर्थ होता है उर्जा का प्रतीक (Symbol of Energy), जो कि आध्यात्मिक जागृति लाता है, ग्रैंड पेरेंट्स की तरफ से हमारी बेटी को बहुत सारा प्यार'.

फैंस पसंद आया नाम, दे रहे बधाई

अब जब फैंस को राम चरण की मेगा प्रिंसेस का नाम पता चल गया है तो वो बेहद खुश हैं और कपल को खूब बधाई दे रहे है. राम चरण के एक फैन ने लिखा है, मुबारक हो अन्ना'. दूसरा फैन लिखता है, मेगा प्रिंसेस का नाम बेहद सुंदर, घर खुशियों से भरा रहे.

ये भी पढे़ं : Ram-Upasana ने डिलीवरी से पहले के बेहद खास मोमेंट को किया शेयर, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Last Updated : Jun 30, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.