हैदराबाद : टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपने परिवार संग अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस, रिश्तेदार, परिजन और दिल के बेहद करीबी उन्हें जन्मदिन की खास बधाई दे रहे हैं. फैंस के बीच राम चरण के बर्थडे का भी बड़ा शोर है. राम चरण ने भी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराया और जन्मदिन की सुबह-सुबह अपनी नई फिल्म RC 15 का टाइटल 'गेम चेंजर' अनाउंस कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. अब इससे भी बड़ा तोहफा यह है कि राम चरण फिर बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं. जी हां, पूरे दस साल बाद राम चरण बॉलीवुड में दिखेंगे और वो भी सलमान खान की फिल्म में.
आपको जानकर हैरानी नहीं बल्कि आपकी एक्साइमेंट इतनी बढ़ जाएगी कि आपको इस फिल्म का इंतजार ही नहीं होगा. बता दें, बॉलीवुड के दंबग खान यानि सलमान खान की फिल्म में राम चरण नजर आएंगे. यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि आगामी ईद के मौके पर (21 अप्रैल 2023) रिलीज हो रही 'किसी का भाई किसी की जान' में राम चरण दिखाई देंगे.
क्या होगा राम चरण का रोल?
दरअसल, सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' में वह कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अपने किरदार में होंगे और बस एक गाने में दिखाई देंगे. अब इस खबर को जानने के बाद राम चरण के फैंस को 21 अप्रैल का इंतजार है. बता दें साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' से राम चरण ने बॉलीवुड में एंट्री की थी.
किसी का भाई किसी की जान के बारे में
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">