हैदराबाद: 'छत्रीवाली' एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म, ड्रेसिंग सेंस और अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में रकुल प्रीत को उनके बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी के साथ जिम के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों को एक साथ वर्कआउट ड्रेस में कैमरे में कैद किया है.
एक पैपराजी ने अपने सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत और जैकी भगनानी का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में रकुल को रेड एंड ब्लैक वर्कआउट में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस और पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया है. वहीं, जैकी ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में डैपर लग रहे थें. एक्टर ने ब्लू शूज और ब्राउन सनग्लास से अपने आउटफिट से पेयर किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को एक साथ जिम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. रकुल ने पैपराजी को देख हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया है. कपल ने पैपराजी के लिए स्माइल भी किया. वहीं, कार में बैठते वक्त रकुल ने एक बार फिर हाथ हिलाकर पैपराजी को बाय किया.
रकुल और जैकी को कई बार एक साथ अलग-अलग जगहों पर कैमरे में कैद किया गया है. बीते साल कपल की शादी की अफवाह भी उड़ी थी, जिस पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपने फैंस के साथ चुटकी लेते हुए एक पोस्ट भी किया था और फैंस से पूछा कि उनकी शादी उन्हें कैसी लगी?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रकुल प्रीत ने 2021 में अपने बर्थडे पर अपनी और जैकी भगनानी संग रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी. उन्होंने अपने फैंस को खुलकर बताया कि वे रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh on Marriage Rumours : शादी की अफवाहों पर रकुल प्रीत सिंह ने ली चुटकी, पूछा कैसी थी नवंबर वाली.....