मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन की नाम से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत की जिंदगी में भी गजब का ड्रामा मचा हुआ है. उन्होंने निकाह क्या किया, उसके बाद से ही उनकी जिंदगी में तांडव मच गया है. आदिल खान दुर्रानी के साथ विवादों में पड़ी शादी को लेकर आए दिन गजब के बड़े -बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में राखी सावंत ने अपने पति को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस क्रम में उन्होंने बताया कि आदिल खान जिसने खुद को बिजनेसमैन बताया था, वास्तव में वह कोई बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक ड्राइवर है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि मैसूर पहुंची राखी सावंत अपने ससुराल भी पधारीं. हालांकी, उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकी उनके ससुराल वाले घर पर ताला लटका मिला. राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं कि ये आदिल का घर है. इसके साथ ही वह यह भी कहती नजर आ रही हैं कि उनके आने की जानकारी पाते ही सास-ससुर ताला मारकर घर से फरार हो गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो में राखी यह भी कहती नजर आ रही हैं कि सुबह मैने फोन किया था तो उन्होंने मुझे खूब डांटा और बुरा भला कहा. राखी ने बताया कि उनके सास-ससुर ने कहा कि उन्होंने राखी को बहू की रूप में स्वीकार नहीं किया है. वहीं, एक दूसरी वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं कि आदिल खान बिजनेसमैन नहीं हैं बल्कि वह ड्राइवर है. आगे बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल के खिलाफ हाल ही में धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई में केस दर्ज कराया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके बाद आरोपी आदिल को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. राखी के साथ ही एक ईरानी स्टूडेंट ने मैसूर के वीवी पुरम पुलिस स्टेशन में आदिल के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतों के बाद आदिल को मैसूर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है. इसी क्रम में आदिल को बुधवार को मैसूर लाया गया और जज के सामने पेश किया गया. अदालत ने आरोपी आदिल को 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वह 27 फरवरी तक जेल में रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Came To Mysore Court: कोर्ट पहुंची राखी का छलक पड़ा दर्द, बोली- क्योंकि मैं हिंदू हूं...