नई दिल्ली : बॉलीवुड के शानदार कलाकार राजकुमार राव अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं. एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म भीड़ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म बीते सप्ताह रिलीज हुई थी. अब राजकुमार राव ने अपनी भक्तिमय तस्वीरें शेयर की है. दरअसल, एक्टर माता रानी के दरबार वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे हैं. एक्टर ने मंदिर के बाहर से अपनी रात के अंधेरे में तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अकेले दिख रहे हैं. तस्वीरों में उनकी पत्नी पत्रलेखा कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं. इन तस्वीरों को साथ राजकुमार राव ने कैप्शन में जय माता की लिखा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
राजकुमार राव ने वैष्णो देवी मंदिर से जो तस्वीर साझा की है, वो एक सेल्फी है और पीछे माता रानी का दरबार बिजली की रोशनी से चमचमाता नजर आ रहा है. राजकुमार राव इस सेल्फी तस्वीर में सिर पर कैप और माथे पर टिका लगाया हुआ है. राजुकमार की इस तस्वीर को उनके फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों पर बस जय माता दी ही लिखे जा रहे हैं.
राजकुमार राव का फिल्मी करियर
साल 2010 में फिल्म रन में एक न्यूजरीडर के किरदार से राजकुमार बॉलीवुड में दस्तक दी थी. इसके बाद उन्हें फिल्म लव सेक्स और धोखा (2010) और रागिनी एमएमस में देखा गया था. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में राजकुमार राव ने शानदार काम किया था. इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए, जिसमें शाहिद, काई पो चे, क्वीन, न्यूटन, ओमार्टा, स्त्री, द व्हाइट टाइगर, बधाई दो, हिट द फर्स्ट केस और फिर बीती 24 मार्च को रिलीज हुई फिल्म भीड़ शामिल हैं. अब राजकुमार राव फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : Bheed Trailer Release : लॉकडाउन पर बनी फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर रिलीज, एक-एक सीन पर खड़े होंगे रोंगटे