ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत ने चेन्नई में की डीएमके नेता दुरई वाइको से मुलाकात, झलक देखें यहां - रजनीकांत दुरई वाइको

Rajinikanth meets Durai Vaiko in Chennai: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में डीएमके नेता दुरई वाइको से मुलाकात की है. मुलाकात की झलक देखें यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Jan 11, 2024, 2:09 PM IST

मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को चेन्नई में डीएमके नेता दुरई वाइको से उनके आवास पर मुलाकात की है. वाइको ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर फैंस को थलाइवर संग झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'सुपरस्टार श्री रजनीकांत के साथ मुलाकात.

  • சூப்பர் ஸ்டார் திரு.ரஜினிகாந்த் அவர்களுடன் சந்திப்பு..!

    தமிழ்த் திரையுலகின் சூப்பர் ஸ்டார் திரு. ரஜினிகாந்த் அவர்களை இன்று (10.01.2024) மாலை சென்னை, போயஸ் கார்டனில் உள்ள அவரது இல்லத்தில் மரியாதை நிமித்தமாக சந்தித்தேன்.

    திரு. ரஜினிகாந்த் அவர்கள் நமது இயக்கத் தந்தை தலைவர் வைகோ… pic.twitter.com/yrZgN5RQ2C

    — Durai Vaiko (@duraivaikooffl) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सुपरस्टार संग पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा 'तमिल फिल्म सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी से आज मुलाकात की, मैं आज (10.01.2024) शाम रजनीकांत से उनके चेन्नई स्थित आवास पर स्थित बॉयज गार्डन में मिलकर शिष्टाचार भेंट किया. राजनेता ने आगे कहा कि श्री रजनीकांत ने चिंता के साथ हमारे आंदोलन के पितामह नेता वाइको के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की.

तस्वीरों में अभिनेता सफेद कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, नेता दुरई वाइको ने व्हाइट रंग की शर्ट पहन रखी है, जिसे उन्होंने काली पैंट के साथ पेयर किया है. रजनीकांत, नेता दुरई वाइको के साथ गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत अपनी रिलीज 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म में थलाइवर एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है. फिल्म में मोहनलाल, शिवराज कुमार और जैकी श्रॉफ अहम कैमियो में नजर आए. वहीं, रजनीकांत की झोली में 'थलाइवर 170' है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन टीजे ग्नानवेल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'लाल सलाम' की रिलीज डेट का एलान, थिएटर्स में इस दिन धूम मचाएगी 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म

मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को चेन्नई में डीएमके नेता दुरई वाइको से उनके आवास पर मुलाकात की है. वाइको ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर फैंस को थलाइवर संग झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'सुपरस्टार श्री रजनीकांत के साथ मुलाकात.

  • சூப்பர் ஸ்டார் திரு.ரஜினிகாந்த் அவர்களுடன் சந்திப்பு..!

    தமிழ்த் திரையுலகின் சூப்பர் ஸ்டார் திரு. ரஜினிகாந்த் அவர்களை இன்று (10.01.2024) மாலை சென்னை, போயஸ் கார்டனில் உள்ள அவரது இல்லத்தில் மரியாதை நிமித்தமாக சந்தித்தேன்.

    திரு. ரஜினிகாந்த் அவர்கள் நமது இயக்கத் தந்தை தலைவர் வைகோ… pic.twitter.com/yrZgN5RQ2C

    — Durai Vaiko (@duraivaikooffl) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सुपरस्टार संग पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा 'तमिल फिल्म सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी से आज मुलाकात की, मैं आज (10.01.2024) शाम रजनीकांत से उनके चेन्नई स्थित आवास पर स्थित बॉयज गार्डन में मिलकर शिष्टाचार भेंट किया. राजनेता ने आगे कहा कि श्री रजनीकांत ने चिंता के साथ हमारे आंदोलन के पितामह नेता वाइको के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की.

तस्वीरों में अभिनेता सफेद कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, नेता दुरई वाइको ने व्हाइट रंग की शर्ट पहन रखी है, जिसे उन्होंने काली पैंट के साथ पेयर किया है. रजनीकांत, नेता दुरई वाइको के साथ गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत अपनी रिलीज 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म में थलाइवर एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है. फिल्म में मोहनलाल, शिवराज कुमार और जैकी श्रॉफ अहम कैमियो में नजर आए. वहीं, रजनीकांत की झोली में 'थलाइवर 170' है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन टीजे ग्नानवेल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'लाल सलाम' की रिलीज डेट का एलान, थिएटर्स में इस दिन धूम मचाएगी 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.