मुंबई: मुंबई हवाईअड्डे पर राधिका आप्टे और को-पैसेंजर्स को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्हें बिना किसी सुविधा के घंटों तक एक एयरोब्रिज में बंद रखा गया. राधिका आप्टे को मुंबई हवाई अड्डे पर एक दुखद अनुभव का सामना करना पड़ा, जहां वह और उनके को- पैसेंजर इंडिगो की उड़ान के लिए कई घंटों तक एयरोब्रिज पर बंद रहे. उन्होंने खुलासा किया कि न केवल स्टाफ को जानकारी नहीं थी, बल्कि बुजुर्गों और बच्चों सहित सभी यात्रियों को खाने और टॉयलेट की सुविधा भी नहीं मिली. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एयरपोर्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर मुंबई एयरपोर्ट पर उनके साथ हुई घटना को शेयर किया. दरअसल वहां वे अपने को-पैसेंजर्स के साथ कई घंटों तक एक एयरोब्रिज में बंद रहीं, जहां पानी या यहां तक कि वॉशरूम की सुविधा भी नहीं थी. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,' मुझे यह पोस्ट करना पड़ा! आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी. अब 10:50 हो गए हैं और फ्लाइट अभी भी तैयार नहीं है. वहीं सभी को एयरोब्रिज में डाल दिया और उसे लॉक कर दिया!
छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्री एक घंटे से अधिक समय से अंदर बंद हैं. मैं बाहर की बहुत ही बेवकूफ स्टाफ महिला से बात करने के लिए कुछ समय के लिए भागने में कामयाब रही, जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है और कोई देरी नहीं होगी. अब मैं अंदर बंद हूं और उन्होंने हमें बताया कि हम कम से कम 12 बजे तक यहां रहेंगे सभी बंद हैं . न पानी, न टॉयलेट. मजेदार सफर के लिए धन्यवाद.