मुंबई: बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर आर. माधवन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अक्सर फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. इसी कड़ी में अब माधवन ने अब एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. दरअसल, यह उनकी सुपरहिट और नेशनल अवॉर्ड पाने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का बीटीएस वीडियो है.
बता दें कि एक्टर आर माधवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म के पर्दे के पीछे झलक शेयर कर फैंस को खुश कर दिया. खुद के निर्देशन में बनी फिल्म के बीटीएस वीडियो को शेयर कर मैडी ने कैप्शन में लिखा 'जब आप इसे थोड़ा ज्यादा रियल बना देते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'. बीटीएस में वह एक सीन करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह हंस देते हैं. माधवन ने जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उनका कमेंट और लाइक्स बॉक्स फैंस की तारीफों से भर गया.
सफल रही 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'
आगे बता दें कि 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन, संघर्षों और उपलब्धियों पर बनी फिल्म है. फिल्म पिछले साल 2022 की जुलाई में रिलीज हुई थी. फिल्म में आर माधवन ने लीड रोल प्ले किया. इसके साथ ही खास बात है कि फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ ही वह फिल्म के को-राइटर भी हैं. फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देने में सफल रही.
यही नहीं 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म ने 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया. 17 अक्टूबर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने माधवन को पुरस्कार प्रदान किया. इस बीच माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विकास बहल द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म में जल्द ही नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अजय देवगन हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में 'द रेलवे मेन' भी है.