लॉस एंजिलिसः अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) का कहना है कि दीपावली के मौके पर न्यूयॉर्क शहर में स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश (Diwali Holiday in New York ) घोषित होने की खबर से वो बहुत खुश हैं. गुरुवार को न्यूयॉर्क (New York ) शहर के मेयर एरिक एडम्स ने घोषणा की दिवाली पर शहर के स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश होगा. लॉस एंजिलिस के बाहरी इलाके में रहने वालीं अभिनेत्री ने शनिवार रात इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'इतने सालों के बाद! क्वींस, न्यूयार्क में रह चुकी मेरे अंदर की किशोरी की आंखों में खुशी के आंसू हैं.'
चालीस- वर्षीय अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क में विदेश विभाग के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी महिला जेनिफर राजकुमार का एक वीडियो भी पोस्ट किया. न्यूयॉर्क शहर में हिंदू समुदाय द्वारा दिवाली के दिन स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश की लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस संबंध में एक बार कानून पारित हो जाने के बाद, अगले साल से दिवाली के दिन न्यूयॉर्क शहर में स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
एडम्स ने गुरुवार को कार्यक्रम में कहा था कि न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक विद्यालयों में दिवाली की छुट्टी घोषित करके 'हम उन अनगिनत लोगों को एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं जो इस उत्सव को मनाते हैं.' राजकुमार ने कहा था कि उन्हें यह कहते हुए गर्व हो रहा है 'हमारा समय आ गया है.'
इसे भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी
हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन धर्मों के दो लाख से अधिक न्यूयॉर्क वासियों को मान्यता देने का समय आ गया है, जो रोशनी का त्योहार दिवाली मनाते हैं.' इस सप्ताह, राजकुमार ने एक विधेयक पेश किया जो स्कूल कैलेंडर में दिवाली अवकाश का प्रावधान करता है।
(पीटीआई-भाषा)