मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर-एक्टर निक जोनास की लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनास (15 जनवरी) दो साल की हो चुकी हैं. इस बीच प्रियंका और निक का एक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्टार कपल अपनी लाडली का दूसरा बर्थडे लॉस एंजिल्स के बीच पर सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. स्टार कपल के साथ समंदर की तट पर फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के एक फैन पेज ने पोस्ट को शेयर कर झलक दिखाई है. वीडियो में प्रियंका और निक के साथ उनकी नन्हीं राजकुमारी मस्ती करती नजर आ रही हैं. हालांकि, बर्थडे गर्ल की एक झलक सामने आई है. पार्टी में उनके साथ निक के भाई फ्रैंकी जोनस भी नजर आ रहे हैं. अभी तक प्रियंका और निक ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर नहीं किया है.
आगे बता दें कि प्रियंका चोपड़ा साल 2021 में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का स्वागत की थीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी थी. इस बीच प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन-कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' में नजर आएंगी. इसके साथ ही उनके पास अभी फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' भी है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना भी पर्दे पर साथ में धमाल मचाती नजर आएंगी.