हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है. फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर (Prithviraj film Trailer) रिलीज कर दिया है. फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार रोल में फिट बैठते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को महान योद्धा पृथ्वीराज की बेजोड़ बहादुरी और साहस को श्रद्धांजलि बताया जा रहा है. ट्रेलर में पृथ्वीराज चौहान द्वारा लड़े गए युद्धों और उनके साहस की शानदार झलक दिखाई दी. फिल्म में एक्टर संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अहम रोल निभाए हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई दे रही है.
बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवन और वीरता पर बेस्ड फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. वहीं, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर उनकी प्यारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस का लॉन्च निश्चित रूप से 2022 के सबसे बहुप्रतीक्षित डेब्यू में से एक है. फिल्म के ट्रेलर में शानदार वीएफएक्स देखने को मिला है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मेगा बजट फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म 'पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म बीते कई समय से अपने रिलीज में इंतजार को लटकी है. दरअसल, फिल्म 2020 में दिवाली में रिलीज होनी थी. लेकिन, लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी और रिलीज टल गई. हालांकि, अब 3 जून को फिल्म 'पृथ्वीराज' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. ट्रेलर की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की'. वहीं, पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथा जगजाहिर है. उन्होंने वीरता के साथ 17 बार मुहम्मद गौरी को युद्ध में परास्त किया था. वीर शासक पृथ्वीराज चौहान का इतिहास सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. अब देखना है कि फिल्म का परफॉर्मेंस कैसा रहता है.