मुंबई: दिवाली को और भी खास बनाते हुए सुपरस्टार प्रभास स्टारर इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' के निर्माताओं ने धांसू एक्शन लुक में प्रभास का एक नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर रिलीज की ऑफिशियल डेट भी अनाउंस की है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर फैंस को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है.
बता दें कि नए पोस्टर में प्रभास एक कार में खड़े हैं और उनकी हाथों में बंदूक है, जो कि वह एक्शन के साथ पकड़े हुए हैं और कार्रवाई के लिए तैयार हैं. निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सालार का ट्रेलर 1 दिसंबर को शाम 7:19 बजे धूम मचाने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी. द सालार: पार्ट 1 - सीजफायर भारतीय सिनेमा के दो पावरहाउस, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और 'बाहुबली' स्टार प्रभास के साथ काम करने के मजबूत बॉन्ड की ओर इशारा करता है.
प्रभास और प्रशांत नील मेगा एक्शन से भरपूर फिल्म सालार बनाने के लिए पहली बार एक साथ आ रहे हैं. प्रभास के साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे वर्सेटाइल एक्टर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने होम्बले फिल्म्स के तहत किया है. फिल्म निर्माता प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'सलार' 22 दिसंबर को तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.